Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने फूंका बिगुल, 40 सीटों पर की प्रभारियों की सूची जारी
BJP List: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी काफी एक्टिव है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 40 सीटों के लिए प्रभारियों की सूची की जारी की है.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अभी से सभी पार्टियां तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर पार्टी रणनीति के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने में भी जुट गई है. बीजेपी ने बिहार प्रभारियों की सूची जारी की है. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने प्रभारियों की सूची जारी की है. सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए सम्राट चौधरी के निर्देश पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इसमें वाल्मीकिनगर के लिए अखिलेश कुमार सिंह, पश्चिमी चंपारण के लिए शैलेंद्र मिश्र, पूर्वी चंपारण के लिए अशोक सहनी और शिवहर के लिए सियाराम शाह को नियुक्त किया गया है.
राम वीरेंद्र सिंह को बीजेपी ने पटना साहिब के लिए बनाया प्रभारी
झंझारपुर के लिए नीरज गुप्ता, सुपौल के लिए सुनील कुमार, अररिया के लिए रोहित पांडेय, किशनगंज के लिए प्रफुल रंजन वर्मा, पूर्णिया के लिए अभय बर्मन, कटिहार के लिए विनोद मंडल, नालंदा के लिए कुमार राघवेंद्र, पटना साहिब के लिए राम वीरेंद्र सिंह, मधेपुरा के लिए विजय शंकर चौधरी को बीजेपी लोकसभा प्रभारी बनाया है.
संजीत अग्रवाल बने हाजीपुर के प्रभारी
वहीं, मुजफ्फरपुर के लिए रत्नेश कुमार सिंह, वैशाली के लिए अनिल मिश्र, सीवान के लिए उमेश प्रधान, हाजीपुर के लिए संजीत अग्रवाल, उजियारपुर के लिए सुशील चौधरी, बेगूसराय के लिए विकास सिंह और खगड़िया के लिए कुमार प्रणय को बीजेपी ने लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है.
बीजेपी पूरी ताकत झोंकने के मूड में है
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर किसी तरह की रियायत बरतना नहीं चाहती है. बीजेपी बिहार की सभी 40 सीटों पर पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही है. बीजेपी ने चार-चार विधानसभा का दायित्व एक नेता को दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ जेडीयू भी थी. इस बार उन सीटों पर बीजेपी अपने संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने में लगी हुई है.