पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होने वाला है. इससे पहले पार्टियों के बीच बयानबाजी जारी है. हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बयानों से बीजेपी और मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी वीआईपी आमने सामने है. सोमवार को मुकेश सहनी ने एक तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सायसवाल (Sanjay Jaiswal) को सड़क छाप गुंडा बता दिया तो वहीं पलटवार करते हुए बीजेपी ने उन्हें टपोरी कहा है.
बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने मुकेश सहनी को जवाब देते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि यह मुंबई फिल्म इंडस्ट्री नहीं है. मुकेश सहनी मुंबई के टपोरी की तरह प्रवचन कर रहे हैं. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी में अगर संस्कार बचा होता तो वह अपना सरकारी बंगला कब का खाली कर चुके होते हैं मगर वह कह रहे हैं कि वह जुर्माना देकर उस बंगले में रह रहे हैं. ऐसा लगता है जुर्माना देकर रहना मानो कोई पदक जीतना जैसा हो.
मुजफ्फरपुर में मुकेश सहनी ने बोला था हमला
दरअसल, सोमवार को वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कुढ़नी पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसी दौरान सहनी ने संजय जायसवाल को लेकर बयान दिया था. उन्होंने संजय जायसवाल को रोड छाप गुंडा बताया. कहा कि वह मुझे यानी पिछड़े को दबाना चाहते हैं. मैं दबने वाला नहीं हूं.
आगे कहा कि मैं मुंबई छोड़कर यहां आया हूं इतनी आसानी से हार नहीं मानूंगा. सहनी ने कहा कि वो 30 गुना ज्यादा किराया देकर उस घर में रह रहें हैं. इसको लेकर उन्हें सरकार से बात करनी चाहिए. मुझपर आरोप नहीं लगाना चाहिए. इसी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा क्यों नहीं दिला पाए नीतीश-लालू? सुशील मोदी बोले- ज्यादा इतराना नहीं चाहिए