पटना: बिहार सरकार से कुछ महीने पहले सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh ) ने बतौर कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ये इस्तीफा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को न सौंपकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सौंपा था. सुधाकर सिंह मंत्री बनने के दौरान भी और बाद भी नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमलावर रहे. बतौर मंत्री भी कई ऐसे बयान दे दिए जो बिहार सरकार के खिलाफ थे. यही कारण था कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. अब बीजेपी ने इसे लेकर बिहार सरकार (Bihar Govt ) में जेडीयू का घेराव किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने जेडीयू को चेतावनी देते हुए सुधाकर सिंह के बयान को गंभीरता से लेने की बात कही है. साथ ही कहा है कि आरजेडी मुख्यमंत्री नीतीश और ललन सिंह दोनों को आश्रम भेजने की तैयारी कर रही है. वह अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार उतारेगी.


सुधाकर सिंह ने पिता जगदानंद के इशारे पर तेजस्वी को सौंपा था इस्तीफा


बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए कई बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान को गंभीरता से ले जेडीयू. सुधाकर सिंह लगातार बिहार सरकार और उनके कर्मियों के खिलाफ बोलते आए हैं. भ्रष्टाचार को लेकर और अधिकारियों के कार्यशैली पर हमला बोल रहे हैं. सुधाकर सिंह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री की बजाए उप मुख्यमंत्री को देते हैं. इस बात से निश्चित है कि वह तेजस्वी यादव को ज्यादा तवज्जो देते हैं. यही कारण है कि सुधाकर सिंह का बयान आरजेडी के शह और इशारे पर है. निखिल आनंद बोले कि जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं कि नहीं ये भी कहना मुश्किल है. हालांकि उनके कहने पर ही उनके बेटे सुधाकर सिंह ने इस्तीफा मुख्यमंत्री को न देकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिया था. 




आरजेडी धकिया कर आश्रम भेजेगी


आरजेडी के लोग वैसे भी मुख्यमंत्री के स्टेटस को मानते ही नहीं हैं. बिहार में ऐसी भी कोई पद है इसलिए मुख्यमंत्री को तवज्जो ही नहीं देते. वह लगातार जिस तरीके से मुख्यमंत्री को निशाना बना रहे हैं. इशारा साफ है कि सीएम नीतीश कुमार स्वयं अपने सिपहसालार ललन सिंह के साथ आश्रम चले जाएं या फिर आरजेडी धकिया कर आश्रम में भेज देगी. आरजेडी का मुख्य लक्ष्य तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. वह जेडीयू को पूरी तरह से खत्म कर देने की तैयारी में है. जेडीयू को दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल देगी आरजेडी. कुछ लोग इधर-उधर गिरेंगे तो कुछ अन्य दलों में चले जाएंगे. निखिल आनंद ने जेडीयू को अपना राजपाट संभालने की भी हिदायत दी है.


यह भी पढ़ें- कैमूर में CM नीतीश पर बरसे सुधाकर सिंह कहा- मंत्रियों को समझते हैं चपरासी, बस PM बनना ही स्वर्ग का सीधा रास्ता