Salman Khurshid Row: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर कार्रवाई की मांग की है. सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि सलमान खुर्शीद का बयान दुर्भाग्यपूर्ण व घोर आपत्तिजनक है. कांग्रेस पार्टी को तुरंत करवाई करनी चाहिए. कांग्रेस को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रेम है. यह लोग भारत को आगे बढ़ता नहीं देख सकते.


वहीं, सलमान खुर्शीद के बयान पर जेडीयू ने भी प्रतिक्रिया दी है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तरह-तरह की सोच के लोग इस देश में रहते हैं और यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है, लेकिन पूरा देश दुनिया शांति भाईचारा और अमन चाहता है. 


बांग्लादेश हिंसा पर बोले मंत्री श्रवण कुमार 


मंत्री श्रवण कुमार ने बांग्लादेश में हो रहे बवाल पर कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर केंद्र सरकार इसका हल निकालने के लिए तैयार है. उन्होंने यूक्रेन में फंसे छात्रों का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से यूक्रेन से रेस्क्यू कर सरकार ने बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाया था. बिहार के मुख्यमंत्री इन सब मामलों में संवेदनशील हैं. बिहार के जितने भी लोग वहां रह रहे हैं वह सकुशल बिहार वापस आएंगे. बिहार के बॉर्डर पर बांग्लादेश है तो बिहार सरकार भी इस पूरे मामले को देख रही है. आगे उन्होंने कहा कि किसी देश में कोई घटना या दुर्घटना होती है तो भारत सरकार उसके लिए सक्षम है.


विपक्ष पर हमला


वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के तानाशाह वाले बयान पर जेडीयू मंत्री ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. वही, लैंड फॉर जॉब मामले में न्यायालय के निर्णय पर तेजस्वी यादव के बयान को लेकर सम्राट चौधरी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि न्यायालय को मैनेज नहीं किया जा सकता है. लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव सहित अन्य पर कार्रवाई तय है.


सलमान खुर्शीद ने क्या कहा?


बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं, वैसी भारत में भी हो सकती हैं. भले ही सतह पर चीजें सामान्य ही क्यों ना नजर आएं. वहीं, इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है.


ये भी पढे़ं: Bihar Constable Exam News: परीक्षा में 10 अभ्यर्थियों पर हुई कार्रवाई, EOU के रडार पर कई साइबर अपराधी