बिहार और पूर्वांचल के लोगों के 'अपमान' पर बढ़ा बवाल, सम्राट चौधरी ने लालू यादव को क्यों घसीटा?
Bihar News: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार-यूपी के लोग टैलेंटेड होते हैं. किसी पर बोझ नहीं होते हैं. सम्राट चौधरी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर पलटवार किया.
Bihar News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बिहार में सियासी बवाल बढ़ गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. कहा कि भारत आज देख रहा है कि किस तरह दिल्ली में केजरीवाल के द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को अपमानित करने का काम किया गया है. अरविंद केजरीवाल 13 वर्षों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने कई बार बिहार और पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का काम किया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि 500 रुपये का टिकट कटाकर लोग दिल्ली में इलाज कराने के लिए चले आते हैं. जबकि बिहार के एक जिला पटना की जितनी आबादी है उतना दिल्ली में जितने कुल मतदाता की संख्या है उससे अधिक है.
सम्राट ने लालू यादव को याद दिलाई पुरानी बात
अरविंद केजरीवाल के मामले में सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को भी घसीटा. कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो एक जमाने में लालू प्रसाद यादव को अपराधी और भ्रष्टाचारी कहते थे. आज उनका बेटा इस केजरीवाल की गोद में खेलने का काम कर रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसने लालू प्रसाद यादव को परमानेंट जेल में रखने की पूरी व्यवस्था की. अब दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. 13 साल तक अरविंद केजरीवाल ने जनता को गुमराह किया. शीश महल स्थापित किया. बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों को बदनाम किया.
'बिहार-यूपी के लोग बोझ नहीं... टैलेंटेड होते हैं'
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हम बिहार-यूपी के लोग टैलेंटेड होते हैं. किसी पर बोझ नहीं होते हैं. बिहार-यूपी के लोग तो जिसके साथ खड़े होते हैं उसके लिए सौभाग्य होता है. इसलिए 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार और यूपी के लोग बदला लेंगे. उन्हें सत्ता से बाहर करेंगे.
बीजेपी नेता ने आगे कहा, "मैं लालू प्रसाद यादव से जानना चाहता हूं कि क्या आप केजरीवाल जी के साथ खड़े हैं जिन्होंने बिहार के लोगों को अपमान किया और सबसे पहले आप ही को अपमान किया था? अन्ना आंदोलन के माध्यम से उन्होंने आपको गाली देने का काम किया था. बिहार के नेता जो अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं हम उनसे भी बदला लेने का काम करेंगे."
यह भी पढ़ें- 2025 के चुनाव में बिखर जाएगा महागठबंधन? चिराग पासवान की भविष्यवाणी, तेजस्वी का लिया नाम