Bihar Politics: 'उन्हें समझ नहीं आ रहा हम चुनाव कैसे जीतें', राहुल गांधी पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज
Samrat Choudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने से राहुल गांधी मानसिक रूप से परेशान हैं.
Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को दानापुर में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लगातार तीन चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं. उन्हें अब समझ नहीं आ रहा कि वो कैसे जीतेंगे. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि देश को गांधी परिवार और बिहार को लालू परिवार ने बर्बाद किया.
महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या बोले सम्राट चौधरी?
सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार ने ही नींव डाली थी, उसको आगे बढ़ाने का काम शिंदे सरकार कर रही है. इसमें दो मत कहां हैं? राहुल गांधी को यह याद ही नहीं है कि उनके पिता, मां, दादी और पंडित नेहरू ने किस तरह इस देश में मंडल कमीशन का विरोध किया. वो कितनी चीजों के लिए माफी मांगेंगे?
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में सिर्फ लालू प्रसाद यादव का परिवार दोषी हो सकता है, उसी तरह देश में राहुल गांधी का परिवार दोषी है. यह साफ है, बिहार लालू प्रसाद यादव के चलते पिछड़ा है और देश गांधी परिवार के चलते पिछड़ा है?
Danapur, Bihar: Deputy CM Samrat Choudhary says, "After losing three consecutive elections, Rahul Gandhi has become mentally disturbed. He no longer understands how he will win" pic.twitter.com/KRw1rzXds5
— IANS (@ians_india) November 18, 2024
मंडल कमीशन की छेड़ी बात
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज यदि ओबीसी का बेटा भारत सरकार में सेक्रेटरी (सचिव) नहीं है तो कौन दोषी है? मंडल कमीशन बीजेपी के समर्थन से 1990 में पारित हुआ. राहुल गांधी के दिवंगत पिता राजीव गांधी विरोध करते रहे, यदि दिवंगत इंदिरा गांधी ने इसको पास किया होता, पंडित नेहरू ने पास किया होता तो आज भारत सरकार में आधे सेक्रेटरी ओबीसी के होते, हमारे होते. ये लोग यह चाहते ही नहीं थे. यह लोग आरक्षण विरोधी हैं. देश में विकास नहीं हो, इन लोगों का रास्ता ही चलता रहे, सिर्फ ये चिंता है.
(आईएएनएस से भी जानकारी)
ये भी पढ़ें: Bhagalpur News: भागलपुर में धार्मिक स्थल पर उपद्रवियों ने दूसरे समुदाय का लहराया झंडा, बढ़ा तनाव