Bihar Politics: महाराष्ट्र और झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई. इन दोनों राज्यों में एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को बढ़त मिलता दिख रहा है. वहीं, इस पर गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हम दोनों राज्यों में चुनाव जीतेंगे और एनडीए की सरकार बनाएंगे. इसके बाद बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे.


अगले साल बिहार में है चुनाव


अगले साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी के कई नेता ने ऐलान कर दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़े जाएंगे. इसको लेकर बयानबाजी भी हो रही है. हालांकि बीजेपी के कई नेता इस फैसला से असहज भी महसूस कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार में जेडीयू का समर्थन है. इसको लेकर भी बीजेपी दबाव में भी है.






महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार?


बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में किस दल की सरकार बनेगी? किसको वोटरों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और कौन इस बार सत्ता से बाहर रहेगा. इस पर विभिन्न सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल आ चुका है. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजों के अनुमान जताए गए हैं, लेकिन अधिक में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है. 


वहीं, महाराष्ट्र में कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कुछ ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को बढ़त की उम्मीद जताई है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित होते हैं. यह केवल अनुमान होता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग पासवान ने अपने चाचा पारस को NDA से किया आउट! तेजस्वी यादव पर कसा तंज