पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections) संपन्न हो गया है. यूपी में बीजेपी (BJP) को 273 सीट मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. हालांकि, यूपी के चुनाव परिणाम की वजह से बिहार में सियासत तेज हो गई है. चुनाव में करारी हार का सामना करने वाले वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी नेता लगातार सहनी पर हमला बोल रहे हैं. इधर, अपने ही सहयोगी के टारगेट पर आए सहनी का आरजेडी (RJD) ने समर्थन किया है. 


सहनी को अब दे देना चाहिए इस्तीफा


बीजेपी (BJP) के फायर ब्रैंड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने यूपी चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुकेश सहनी को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. सहनी का इतिहास अब खत्म हो गया. उन्होंने जो किया है, उसका परिणाम उन्हें मिलेगा. आने वाले दिनों में वे मंत्री पद पर भी नहीं रहेंगे. यूपी में तो वो हवा में चले ही गए. उनका चैप्टर क्लोज हो गया है.


बचौल ने कहा, " मुकेश सहनी बहुत बड़े नेता बनने गए थे. लेकिन वो ये भूल गए कि उनसे बड़े-बड़े नेता हमारी पार्टी में हैं. मदन सहनी, अर्जुन सहनी, अजय सहनी जैसे सहनी समाज के कई बड़े-बड़े लोग हमारी पार्टी में है. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए."


आरजेडी विधायक ने कही ये बात 


इधर, बीजेपी विधायक द्वारा सहनी से इस्तीफा मांगे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा, " बीजेपी नेता पहले मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करें क्योंकि जो काम मुकेश सहनी ने किया, वही काम तो जेडीयू ने भी किया है. मुकेश सहनी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा, तो जेडीयू भी यूपी में अपने दम पर चुनावी मैदान में था. ऐसे में सिर्फ मुकेश सहनी को क्यों टारगेट किया जा रहा है. वे पिछड़े की हक की बात करते हैं, तो उन्हें दबाने का काम किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Arms License: बिहार में अब मुखिया रखेंगे हथियार, जानें किसे मिलेगा बंदूक के लिए लाइसेंस, पढ़ें महत्वपूर्ण बातें


Fodder Scam: लालू यादव को जेल में ही मनानी पड़ेगी होली, जमानत याचिका पर अब एक अप्रैल को होगी सुनवाई