VIDEO: लालू यादव के लिए क्या हैं ललन सिंह के असल विचार? BJP ने याद दिलाया JDU नेता का वो पुराना बयान
Bihar Politics: बीजेपी नेता निखिल आनंद ने ललन सिंह के महारैली वाले और जब वो पूर्व एनडीए सरकार के साथ थे तब के वीडियो डाले हैं. उन्होंने सिंह को निम्न मर्यादा वाला बताया है.
![VIDEO: लालू यादव के लिए क्या हैं ललन सिंह के असल विचार? BJP ने याद दिलाया JDU नेता का वो पुराना बयान BJP Slams Lalan Singh Stating His Original Thought for Lalu Prasad Yadav Nikhil Anand Shared Video on Twitter RJD JDU News VIDEO: लालू यादव के लिए क्या हैं ललन सिंह के असल विचार? BJP ने याद दिलाया JDU नेता का वो पुराना बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/f6cc66e0c1f44b255c8033d1d8c3d69c1677391722299576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पूर्णिया में शनिवार को महागठबंधन की महारैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान खुले मंच से नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, ललन सिंह (Lalan Singh) समेत घटक दल के सभी नेताओं ने हुंकार भरी. उधर, ललन सिंह ने भी लालू यादव और महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) के साथ मिलकर बीजेपी को धूल चटाने की बातें कहीं. इधर, बीजेपी ने जेडीयू नेता पर हमला करते हुए उनके पुराने बयान का एक वीडियो ट्वीट कर दिया. पार्टी ने बताया कि इनके लालू को लेकर क्या विचार रहे हैं. ये भी कहा कि जेडीयू के लिए दो नंबर आदमी हैं तो ये नीतीश के लिए क्या ही होंगे.
'निखिल आनंद के ताबड़तोड़ ट्वीट'
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने ट्वीट करते हुए ललन सिंह का एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें वह स्टेज से लालू को जमकर लताड़ रहा थे. कह रहे थे कि लालू ने उनसे पूछा था कि वो उनके पार्टी में क्यों नहीं चले आते? इस पर कहा था कि माथा खराब है क्या मेरा. उनकी पार्टी में आने से अच्छा तो पटना के डाकबंगला चौराहे पर पान की दुकान खोल लेंगे. फिर स्लीपर घोटाले को लेकर ललन सिंह के पास फोन आया था कि फंसा देंगे, इसपर उन्होंने कहा कि लालू का बाप भी हमको नहीं फंसा सकता. उन्होंने इसमें लालू पर मुकदमा दर्ज कर दिया. कहा था कि हम बीजेपी एक साथ हैं और वो कुछ नहीं कर सकते.
‘शर्म आनी चाहिए’
इधर, निखिल आनंद ने उनका शनिवार महारैली वाला वीडियो शेयर किया जिसमें वो कह रहे कि महागठबंधन के साथ मिलकर हमें इस देश को बचाना है. लालू यादव जंगलराज के प्रतीक नहीं है, बिहार में सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं. उनका इतिहास नहीं जानते हैं, भूगोल नहीं जानते हैं. बीजेपी चाहे तो कुछ भी कर ले लेकिन हम लोगों को हिला नहीं सकती है. इन दोनों वीडियो को लेकर निखिल आनंद ने कहा कि इन दो बयानों से इस आदमी का पूरा चाल- चरित्र- चेहरा समझ सकते हैं. राजनीति की नीति- नैतिकता- सिद्धांत की बुनियाद पर आकलन करें तो इस आदमी को सिर्फ पिद्दी या फिर पिद्दी का दुम ही कहा जा सकता है. उन सभी को शर्म आनी चाहिए जो भी इस व्यक्ति के नेतृत्व में राजनीति कर रहे हैं.
इसके अलावा कहा कि इस आदमी ने जिस तरीके से राजनीति शुरू की थी उसकी यही परिणति है. ये मां-बहन की गाली सुन मानहानि का मुकदमा वापस ले, उल्टा माफी मांग ले. जिसके खिलाफ मुकदमा दायर किया, उसी के चरणों में लोट- घोलट जाते हैं. राजनीति में इस व्यक्ति का उच्चतम और मर्यादा के हिसाब से निम्नतम स्तर है.
यह भी पढ़ें- Siwan Murder: सीवान में वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, शादी से लौटा था शख्स, घर के बाहर ही अपराधियों ने भूना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)