Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. वहीं, रविवार को उन्होंने रेलवे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 सालों में प्लेटफार्म टिकट से लेकर रेलवे का किराया तक बढ़ गया है. साथ ही हादसे को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने से ये हादसे हो रहे हैं. साथ ही लिखा कि 'अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.' वहीं, इस पर बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


लालू यादव का एनडीए सरकार पर हमला


लालू यादव ने 'एक्स' पर लिखा कि '10 बरसों में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया. प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया. स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दीं. बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया. सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे है फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है. अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.'






बीजेपी ने लालू यादव को खूब सुनाया


वहीं, इस पर बीजेपी के प्रवक्त नीरज कुमार ने कहा कि सुबह सुबह बाप बेटे झूठे झूठे ट्वीट करते हैं. लालू यादव ने कचरा बेचकर रेलवे में फर्जी मुनाफा दिखाया था. रेलवे के घाटे पर झूठे आंकड़े देने की बजाय ये बताना चाहिए कि आपने नौकरी के बदले जमीन ली. लालू यादव रेलवे की चिंता न करें. रेलवे की चिंता के लिए पीएम मोदी हैं जो वंदे भारत ट्रेन चलवा रहे हैं. नई पटरियां बिछवाई जा रही हैं. आप पिता पुत्र झूठा अफवा फैलाना। बंद करें.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की JDU क्यों कर रही है मांग? आरजेडी का आया साफ-साफ जवाब