Bihar Political Crisis: 'JDU का RJD में विलय वाली उपेंद्र कुशवाहा की बात है सच', बीजेपी ने सोशल मीडिया पर दिया सबूत
BJP Reaction: बिहार की राजनीति में इन दिनों जेडीयू की काफी चर्चा हो रही है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में नाराज चल रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
पटना: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) बार-बार जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD)के बीच हुई 'डील' की बात कह रहे हैं. कुशवाहा लगातार जेडीयू का आरजेडी में विलय को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. इस बात को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इसको लेकर वे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के निशाने पर हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के सवाल को लेकर बिहार बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता ने निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने ट्वीट कर जेडीयू पर निशाना साधा है. विलय वाले सवाल पर निखिल आनंद ने आरजेडी की एक बैठक की तस्वीर साझा कर उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर सबूत दिया है.
'तेजस्वी यादव भावी सर्वमान्य नेता होंगे'
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उपेंद्र कुशवाहा की बात सही है. जेडीयू का आरजेडी में विलय होने जा रहा है और तेजस्वी यादव भावी सर्वमान्य नेता होंगे. महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का बैकड्रॉप- स्लोगन देखिए. कांग्रेस-वामदल का हैसियत तो है नहीं लेकिन सीएम नीतीश को भी उड़ा दिया है. आरजेडी का पिछलग्गू है जेडीयू.
बीजेपी ने जेडीयू को घेरा
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर महागठबंधन की एक बैठक की तस्वीर साझा की है. इसमें महागठबंधन के नेता जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा दिख रहे हैं लेकिन इनके पीछे लगा बैनर में सिर्फ तेजस्वी यादव दिख रहे हैं. इसका स्लोगन 'तेजस्वी भव बिहार' है. इसमें जेडीयू और कांग्रेस नेता की कोई तस्वीर नहीं है. इसको लेकर बीजेपी के निखिल आनंद ने जेडीयू को घेरा है. वहीं, जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में बागी बने हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि जेडीयू कमजोर हो रही है. इसके साथ ही जेडीयू को लेकर वो कई सवाल भी उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कैमूर की घटना, सिंगर बोलीं- हर्जाना मांगने पर मालिक ने की अभद्रता