Leader of Opposition Tejashwi Yadav Yatra: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तीसरे चरण की यात्रा बुधवार से शुरुआत कर दी है. इस चरण का नाम 'कार्यकर्ता दर्शन संवाद यात्रा' है. इसकी शुरुआत उन्होंने मुंगेर से की है, लेकिन उनकी यात्रा के पहले दिन से ही विवाद शुरू हो गया. बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर सामाजिक समरसता भंग करने का आरोप लगाया है.  


तेजस्वी यादव की यात्रा पर बीजेपी का हमला


दरअसल तेजस्वी यादव बुधवार को मुंगेर में अपनी यात्रा के दौरान एक दरगाह पर चादरपोशी करने गए थे. इसके बाद उन्होंने बयान दिया कि बगैर नफा नुकसान के हमारी पार्टी मुस्लिम समाज के साथ खड़ी है. अब इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह आरजेडी कार्यकर्ताओं का दर्शन करने के लिए नहीं निकली है. ये कहां और किन लोगों का दर्शन कर रहे हैं, यह पूरा बिहार देख रहा है .


प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा का मकसद जनता से संवाद करना नहीं बल्कि सामाजिक समरसता को भंग करना है. अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी एक धर्म विशेष के लोगों में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और उल्टी सीधी बातें करके समाज में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं. दरगाहों पर माथा टेकने, मौलवी से गुफ्तुगु करने और एक धर्म विशेष की पीठ ठोकने से कोई सेक्युलर नहीं बन जाता है. दोहरा चरित्र दिखाकर राजनीति को दोषी नहीं कीजिए.


खानकाह रहमानिया जाकर की थी चादरपोशी 


दरअसल बीते बुधवार को तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान मुंगेर के तारीख़ी खानकाह रहमानिया जाकर मरहूम हजरत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहब के दरगाह पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नफा-नुक़सान की परवाह किए बग़ैर हमेशा अक़्लीयत के मुद्दों पर मजबूती से साथ खड़ी रही है और आगे भी उनकी लड़ाई लड़ती रहेगी. ये मुल्क हम सबका है और सेक्युलरिज्म को बरकरार रखने की ज़िम्मेदारी निभाने में जो कुर्बानियां देनी पड़े वो हम देने को तैयार हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे...', सीएम नीतीश को पत्र लिखकर BPSC अभ्यर्थियों के हक में बोले तेजस्वी यादव, कर दी ये मांग