पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए बीजेपी के कई नेता मिशन बिहार में लगे हुए हैं. ऐसे में सभी नेता राज्य में अपने सबसे प्रमुख राजनीतिक विरोधी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर हमला करने का कोई मौक नहीं छोड़ रहे हैं. अब बीजेपी के प्रवक्ता और टीवी पर पार्टी की बात प्रमुखता से रखने वाले संबित पात्रा ने लालू यादव के परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है.


संबित पात्रा ने कहा, ''बिहार जैसे ऐतिहासिक राज्य में किडनैपिंग सेंटर किसने खोला, यहां पर भ्रष्टाचार का इतना बड़ा गड्डा किसने खोदा? ये तेजस्वी जी और उनके परिवार के लोगों ने किया.''


 





इससे पहले तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज तक जो आदमी दसवीं पास नहीं कर सका, वह दस लाख नौकरी देने की बात करता है. इस व्यक्ति की सरकार है झारखंड में, पूछा जाए उससे कि 1 साल में तुमने झारखंड में 8000 नौकरी ही क्यों दी? पूछा जाए कि पंजाब बिहार से 3 गुना ज्यादा अमीर प्रांत है. वहां पर कांग्रेस की सरकार है. वहां 1 साल में 16000 सरकारी नौकरी ही क्यों दी गई है?


यह भी पढ़ें-


लोकनीति सर्वे: जानिए NDA और महागठबंधन में किसको मिल सकता है स्पष्ट बहुमत, सीएम की पहली पसंद कौन?


सीएम नीतीश के सवाल पर तेजस्वी यादव ने बताया- कहां से आएगा 10 लाख नौकरियों के लिए पैसा