Vinod Sharma Join Congress: बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रहे विनोद शर्मा कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते थे, तो अब राहुल गांधी का गुणगान करने के लिए कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मंगलवार (29 अगस्त) को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने विनोद शर्मा को कांग्रेस में शामिल कराया. कांग्रेस का दामन थामते ही विनोद शर्मा ने बिहार बीजेपी पर बड़े खुलासे भी किया. नित्यानंद राय, भूपेंद्र यादव और सम्राट चौधरी का नाम लिया.


उन्होंने कहा कि हम पहले कांग्रेस में थे लेकिन बड़ी भूल किया और बीजेपी में चले गए. हम कांग्रेस में भी ईमानदारी से कम किए थे और बीजेपी में भी रहकर ईमानदारी से काम करने में कमी नहीं किया. लेकिन बिहार बीजेपी में काम का माहौल नहीं है. वहां चाटुकारिता का माहौल बना हुआ है. बिहार बीजेपी को दो व्यक्ति चला रहा है. सब कोई जानता है कि वहां नित्यानंद राय और दूसरा भूपेंद्र यादव मालिक है. विनोद शर्मा ने प सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि उन दोनों ने एक बसहा बैल खोज कर लाया है, की वोट मिलेगा. लेकिन बसहा बैल से कोई वोट नहीं मिलने वाला है.


'बजरंगबली बीजेपी का गर्दन तोड़ देंगे'


उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार की जनता जाग चुकी है. अगले इलेक्शन में कांग्रेस सबसे मजबूती के साथ उभरेगा. उन्होंने कहा कि मैं तो प्रतिदिन बीजेपी कार्यालय में बैठता था, वहीं कांग्रेस से काफी घबराहट है. राहुल गांधी ने जो यात्रा किया उससे बीजेपी में काफी छटपटाहट है. विनोद शर्मा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिंदुत्व की बात बीजेपी करती है, लेकिन हिमाचल में 90% हिंदू है तो क्या हाल हुआ, कर्नाटक में बजरंगबली का नाम लेकर चुनाव लड़ रहे थे. बजरंगबली ने वहां बीजेपी का कमर तोड़ दिया. अब लोकसभा में बजरंगबली बीजेपी का गर्दन तोड़ देंगे, क्योंकि आप धर्म के नाम पर ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं कर सकते हैं.


'यह लोग धर्म के नाम पर मजाक बनाते हैं'


विनोद शर्मा ने बीजेपी के कार्यक्रमों का खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी बजरंगबली की बात करती है और बिना नहाए हुए पार्क में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करके फोटो खिंचवाती है. हमारे सनातन धर्म में पूजा पाठ शांति से बैठकर घर में पूजा करते हैं या मंदिर में पूजा करते हैं. यह लोग धर्म के नाम पर मजाक बनाते हैं और पार्क में सड़कों पर बैठकर पूजा करते हैं और लोगों को दिखाते हैं. लेकिन देश की जनता सजग हो चुकी है और उनके कारनामों को समझ रही है. अब धर्म के नाम पर ये लोग वोट नहीं ले सकते हैं. देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की को भी देख लिया कि किस तरह से यह भ्रष्टाचारियों से घिरे हुए हैं और भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रहे है.


ये भी पढ़ें: Bihar: पति को पसंद नहीं था पत्नी का सांवला रंग! मोतिहारी में शव को लगाने जा रहा था ठिकाने तभी बिगड़ गया प्लान