BJP Star Campaigner: लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं और जीत को लेकर कमर कस ली है. सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही हैं. वहीं, बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक का नाम शामिल है. बिहार के लिए कुल 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल है. राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीयों नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.


स्टार प्रचारकों में इनका नाम शामिल



  1. पीएम नरेंद्र मोदी

  2. जगत प्रकाश नडडा

  3. राजनाथ सिंह

  4. अमित शाह

  5. नितिन गडकरी

  6. योगी आदित्यनाथ

  7. विनोद तावड़े

  8. सम्राट चौधरी

  9. विजय कुमार सिन्हा

  10. गिरिराज सिंह

  11. नित्यानंद राय

  12. अश्विनी कुमार चैबे

  13. दीपक प्रकाश

  14. सुशील कुमार मोदी

  15. नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी

  16. भीखूभाई दलसानिया

  17. संजय जयसवाल

  18. मंगल पांडे

  19. रेणु देवी

  20. डॉ. प्रेम कुमार

  21. स्मृति ईरानी

  22. मनोज तिवारी

  23. सैयद शाहनवाज हुसैन

  24. नीरज कुमार सिंह (बबलू)

  25. जनक चमार

  26. अवधेश नारायण सिंह

  27. नवल किशोर यादव

  28. कृष्ण नंदन पासवान

  29. मोहन यादव

  30. मनन कुमार मिश्र

  31. सुरेंद्र मेहरा

  32. शम्भू शरण पटेल

  33. मिथिलेश तिवारी

  34. राजेश वर्मा

  35. धर्मशीला गुप्ता

  36. कृष्ण कुमार ऋषि

  37. अनिल शर्मा

  38. प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी

  39. निवेदिता सिंह

  40. निक्की हेम्ब्रोम


कई नए नाम जुड़े तो कई गायब


बता दें कि बिहार के लिए बीजेपी स्टार प्रचारकों के नाम में कई दिग्गजों के नाम जुड़े हैं तो कई के नाम नहीं दिखे हैं. विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और धर्मशीला गुप्ता सहित कई नाम इस काल में काफी चमके हैं तो रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी सहित कई नाम इस लिस्ट से गायब है. वहीं, एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे का एलान हो चुका है. बिहार में बीजेपी 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर सहित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में एक-एक सीट गई है.


ये भी पढे़ं: Buxar Lok Sabha Seat: पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने बक्सर से निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा? बताई पूरी स्ट्रेटजी