Dilip Jaiswal: बीजेपी ने बिहार नेतृत्व की जिम्मेवारी अब मंत्री दिलीप जायसवाल को सौंप दी है. इसको लेकर बिहार बीजेपी में सियासी हलचल तेज है. संगठन की जिम्मेवारी मिलते ही दिलीप जायसवाल काफी एक्टिव दिख रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मिली शुभकामनाएं को अमूल्य बताया. साथ ही उन्होंने बड़ा संकेत देते हुए अपना रोडमैप भी बता दिया.


दिलीप जायसवाल ने पोस्ट कर क्या लिखा?


दिलीप जायसवाल ने एक्स पर लिखा कि 'भाजपा बिहार का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शुभकामनाएं दी गईं. आपसे मिली शुभकामनाएं मेरे लिए अमूल्य हैं. हम सब मिलकर बिहार की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य करेंगे. इस दौरान विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह जी भी उपस्थित थे.'






एक साल से सम्राट चौधरी संभाल रहे थे कमान


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार लिए नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों की घोषणा की. इसके अलावा छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रभारियों के नामों की भी घोषणा की है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के तरफ से हस्ताक्षरित एक बयान में बताया गया है कि विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप जायसवाल को सम्राट चौधरी की जगह बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सम्राट चौधरी पिछले साल मार्च से बीजेपी की बिहार इकाई का नेतृत्व कर रहे थे.


ये भी पढे़ं: 'कमान' मिलते ही खूब बोले BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी को लेकर कही बड़ी बात