EXCLUSIVE: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बने हैं. सम्राट चौधरी के बाद अब दिलीप जायसवाल बीजेपी का नेतृत्व संभालेंगे. वहीं, नेतृत्व की जिम्मेवारी मिलने के बाद दिलीप जायसवाल से एबीपी न्यूज़ ने शुक्रवार को खास बातचीत की. इस बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कई सवालों का जवाब दिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं कि बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी गई. भगवान से प्रार्थना है कि हमको शक्ति दीजिए कि संगठन को और मजबूत बना सकें और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन जाए. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव अग्निपरीक्षा है.


आगे उन्होंने कहा कि जब मैं राजस्व मंत्री बना तो मैंने पहले दिन ही कहा कि मंत्री भ्रष्टाचारी नहीं होगा. राजस्व विभाग से भ्रष्टाचार दूर करने के लिए एक महीने में जो काम हमने किया वह जनता जान रही है. जनता को पता है कि राजस्व विभाग में ईमानदार मंत्री आया है. उन्होंने कहा कि मेरे बिहार अध्यक्ष बनने से वैश्य समाज पिछड़ा, अति पिछड़ा सब खुश हैं. सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर हमलोग चलते हैं.


तेजस्वी यादव पर कसा तंज


दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव हम लोगों के लिए कोई चुनौती नहीं हैं. तेजस्वी का रोजगार का मुद्दा फेल हो गया. विधानमंडल के मानसून सत्र में महागठबंधन विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा उठाते रहा जबकि केंद्र सरकार बिहार की हर संभव सहायता कर रही है. नीतीश कुमार लाखों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं इसलिए तेजस्वी का रोजगार दांव फेल कर गया. तेजस्वी रोजगार के नाम पर निगेटिव प्रोपेगेंडा चला रहे थे.


आरजेडी को दिलीप जायसवाल का जवाब


वहीं, आरजेडी पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी महागठबंधन को सम्राट चौधरी का तेवर पता नहीं है. अभी वह अपनी पगड़ी उतारे हैं. चुनाव से पहले अब महागठबंधन में सब की पगड़ी उतार देंगे. अब वह फ्री हो गए हैं. सबकी पगड़ी उतारेंगे. वह हमारे विधानमंडल दल के नेता हैं. डिप्टी सीएम हैं. कैलाश पति मिश्र, सीपी ठाकुर, राधामोहन सिंह, नित्यानंद राय के बाद सम्राट चौधरी ने बिहार में बीजेपी को सींचने का काम किया.  


वहीं, दिलीप जायसवाल के बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने पर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया है कि 'नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी से बदला ले लिया. सम्राट चौधरी ने नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटाने के लिए पगड़ी बांधी थी व कहा था कि पगड़ी तब खोलेंगे जब नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटाएंगे. नीतीश ने सम्राट की पगड़ी खुलवाई, मुंडन करवाया व अब सम्राट को बिहार बीजेपी अध्यक्ष पद से हटवा दिया. अब सम्राट को डिप्टी सीएम पद से भी नीतीश कुमार हटाएंगे.'


वैश्य वोटबैंक पर है दिलीप जायसवाल की पकड़


बता दें दिलीप जायसवाल अभी मंत्री हैं और पूर्णिया-किशनगंज-अररिया स्थानीय प्राधिकार की सीट से एमएलसी भी हैं. कई सालों तक बिहार में पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे. दिलीप जयसवाल के जरिए बीजेपी ने अपने कोर वैश्य वोटबैंक को साधे रखने की रणनीति पर फोकस किया है.


ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary: 'हमारी...', बिहार अध्यक्ष पद से हटने पर सम्राट चौधरी ने खुलकर कही BJP को लेकर दिल की बात