Dilip Jaiswal News: रोहतास के दिनारा के भलुनी भवानी धाम में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भोज कार्यक्रम में सोमवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) भी पहुंचे, जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जो खुद के सुधरने का दावा करते हैं, वास्तव में "भेड़िया के खाल में भेड़िया" बने हुए हैं. आरजेडी के नेताओं के जरिए गाली-गलौज की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने इसे पार्टी के पुराने चरित्र का प्रमाण बताया.


दिलीप जायसवाल का तेजस्वी यादव पर सीधा हमला


दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग अपने पिता के समय में "गुंडा टैक्स" वसूलने में माहिर थे, वे आज स्वच्छ छवि के नेता नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सालों से तेजस्वी यादव घूम-घूमकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे और उनका परिवार बदल गए हैं, लेकिन उनकी हरकतें उनके दावों के विपरीत हैं."


उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने घर की सफाई करनी चाहिए, फिर दूसरों पर उंगली उठानी चाहिए. उन्होंने कहा, "तेजस्वी का पूरा कुनबा वसूली मास्टर है."


कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत 


दरअसल बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के जरिए आयोजित मकर संक्रांति के भोज कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्हें कार्यकर्ताओं ने चांदी के सिक्कों, तिलकुट और मिठाई से तोलकर भव्य स्वागत किया. इस आयोजन में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


भोज के दौरान क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ बातचीत की और पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने विचार साझा किए. भलुनी भवानी धाम में आयोजित इस कार्यक्रम ने राजनीतिक चर्चाओं को नया रंग दे दिया है, और प्रदेश में भाजपा-राजद के बीच चल रही बयानबाजी को और तेज कर दिया है.


ये भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड को बनाया बंधक फिर तीन लोगों ने प्रेमिका की लूटी अस्मत, भागलपुर में पहाड़ पर मनचलों की दरिंदगी