कैबिनेट विस्तार के सवाल पर खीजे BJP प्रदेश अध्यक्ष, पत्रकारों से पूछा- आपलोग थकते नहीं हो?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से जब पत्रकारों ने ये पूछा मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा तो वो खीज गए और कहा, " एक ही सवाल पर अटके हो आप सभी, आप लोग थकते नहीं हो यार?"
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन को दो महीने से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. नीतीश कैबिनेट के विस्तार में देरी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठना लाजमी भी है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सरकार के गठन बाद मंत्रिमंडल के विस्तार में इतना समय लग रहा हो. अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि सत्ताधारी दल के नेता कैबिनेट विस्तार के सवाल पर खीजने लगे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से सोमवार को जब पत्रकारों ने ये पूछा मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा तो वो खीज गए और कहा, " एक ही सवाल पर अटके हो आप सभी, आप लोग थकते नहीं हो यार?" इतना कहकर उन्होंने सबको नमस्कार किया और फिर हंसते-हंसते वहां से निकल गए.
सीएम नीतीश ने कही ये बात
इधर, जब सीएम नीतीश से पूछा गया कि कैबिनेट का विस्तार कब होगा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिससे यह साफ हो गया है कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब लिस्ट आ जाएगा तब विस्तार हो जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान से एक बार फिर जग जाहिर हो गया है कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी बीजेपी की ओर से की जा रही है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री खुद यह कह चुके हैं कि वो सरकार के गठन के बाद कभी मंत्रिमंडल में देरी नहीं करते हैं. लेकिन इस बार बीजेपी की ओर से मंत्रियों की लिस्ट अब तक नहीं आई है. इस वजह से देरी हो रही है.
फिलहाल कैबिनेट में हैं 13 मंत्री
बता दें कि फिलहाल नीतीश कैबिनेट में कुल 13 मंत्री हैं. बीते साल नवंबर महीने में सरकार गठन के वक्त बीजेपी के 7, जेडीयू के 4, हम और वीआईपी पार्टी के एक मंत्री बनाये गए थे. फिलहाल नीतीश कैबिनेट में 22 मंत्री और बनाए जा सकते हैं.