Samrat Chaudhary: सीएम नीतीश की पार्टी पर सम्राट चौधरी का वार, कहा- जेडीयू कोई पार्टी नहीं, झूठ की यूनिवर्सिटी है
Samrat Chaudhary Statement: बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लिया.
पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सोमवार (29 अक्टूबर) को जनता दल यूनाइटेड को झूठ की यूनिवर्सिटी की संज्ञा देकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेडीयू कोई पार्टी नहीं है. जेडीयू में ना तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को ना ही प्रदेश अध्यक्ष को कुछ भी पता रहता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) क्या कर रहे हैं. केवल एक नेता है जो पलटी मारते रहते हैं जिनका बोझ बिहार की जनता उठाने का काम कर रही है. नीतीश बाबू को आराम करना चाहिए तो बिहार को कष्ट दे रहे हैं.
नीतीश सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप
सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पटना से लेकर भागलपुर प्रशासन को अपने कंट्रोल में किया है. अधिकारियों को तंग करने का काम सरकार कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जीविका दीदियों की भीड़ जुटती है? सीएम नीतीश कुमार सत्ता का इस्तेमाल न करें तो पांच लोग नहीं जुटेंगे.
'चुनाव में नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड की करारी हार होगी. चुनाव में बीजेपी हर सीट पर जीतेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि चाहे जनता दल यूनाइटेड के नेता या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी कहें लेकिन यदि चुनाव हो जाए तो नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
सम्राट चौधरी का लालू पर जुबानी हमला
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी सम्राट चौधरी ने प्रहार किया और कहा कि लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री रहते हुए रेलवे को सबसे ज्यादा बेचने का काम किया. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन का जो घोटाला है वह लालू प्रसाद ने किया है इसलिए उन्हें बीजेपी पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने कड़े तेवर में बिहार सरकार पर किया प्रहार, सीएम नीतीश को बताया तुगलकी शासक