रोहतास: बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सासाराम में बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम को रद्द कराने के लिए सासाराम दंगा का षड्यंत्र एक अणे मार्ग से रचा गया. सासाराम (Sasaram Violence) की धरती पर अमित शाह को आना था. अमित शाह के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार ने यह पूरा कुचक्र रचा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि शराब माफिया के माध्यम से 10 हजार करोड़ की राशि जेडीयू और नीतीश कुमार की खाते में जाती है.
अमित शाह जल्द सासाराम आएंगे- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि जब भी शोभायात्रा निकलता था. पुलिस फोर्स को लगाया जाता था. हम लोगों ने होम सेक्रेटरी और डीजीपी से कहा कि फ्लैग मार्च कराइए स्थिति गड़बड़ हो रही है, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. विरोधी दल के नेता के रूप में कई बार संवाद किया गया, लेकिन यहां कि सरकार जगने को तैयार नहीं हुई. सरकार षणयंत्र कर रही थी कि सासाराम में अमित शाह नहीं आए. अमित शाह जल्द सासाराम आएंगे. कोई माई का लाल रोक नहीं सकता है.
'विधायक का जिला प्रशासन से झगड़ा हुआ'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जवाहर प्रसाद पांच बार के विधायक रह चुके हैं. 70 साल के बुजुर्ग वो साधु आदमी हैं. घटना के बाद एक माह तक प्रशासन से मिलते रहे, लेकिन प्रशासन ने कभी नहीं कहा कि आपको गिरफ्तार करना है. अमित शाह के कार्यक्रम की जब घोषणा हुई तब विधायक का जिला प्रशासन से झगड़ा हुआ. जिला प्रशासन ने कहा कि ज्यादा तंग कीजिएगा तो आपके होम मिनिस्टर के कार्यक्रम को रद्द करा देंगे. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जाने का समय अब तय हो चुका है. कोई माई का लाल यहां बचा नहीं सकता है.
सासराम में धरना पर बैठी है बीजेपी
बीजेपी नेता ने कहा कि किसी भी हालत में सत्ता से समझौता नहीं करेंगे. जनता दल यू में कुछ बचा नहीं है. 2025 चुनाव तक सब बीजेपी के साथ आ जाएंगे. नीतीश कुमार ने जिसके साथ गठबंधन किया है वो आतंक राज लाना चाहते हैं. प्रशासन के माध्यम से बिहार में शराब बेची जा रही है. शराब माफिया सीधे जेडीयू के पार्टी फंड में 10 हजार करोड़ पहुंचा रहे हैं. बता दें कि सासाराम में आज भारतीय जनता पार्टी महाधरना पर बैठी है. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसी को लेकर बीजेपी महाधरने पर बैठी है. इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'PM उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश', जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, RJD ने बताया अपना स्टैंड