पटना: मोतिहारी में हुई जहरीली शराब से कथित मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा एलान किया है.. पीड़ित परिवार को चार लाख का मुआवजा (Compensation) बिहार सरकार की ओर से देने का फैसला लिया गया है. इस पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा पिछले 8 से 10 महीने से और उससे पहले भी जब सरकार में थे लगातार हम लोग डिमांड कर रहे थे और उस डिमांड को सरकार मानी, ये बीजेपी (BJP) की बड़ी जीत है. बिहार में जहरीली शराब से जो लोग मरे हैं उनके परिवार का कोई दोष नहीं था, उनको चार लाख का मुआवजा मिलना ही चाहिए.
'बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी?'
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में लगे रहते हैं, उनको लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है. सभी कानून में पलटी मारने का काम भी करते हैं. मोतिहारी में जहरीली शराब से कई मौतें हुई हैं तो छोटे-छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है. बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी? नीतीश कुमार बिहार के गृह मंत्री हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
4 लाख रुपये का मिलेंगे मुआवजे
बता दें कि बिहार में अब जहरीली शराब पीने से मौत होने पर मुख्यमंत्री सभी पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की है. मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पटना में मोतिहारी की घटना की बारे में जानकारी मिली, बहुत दुख हुआ. हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जितने भी मृतक हैं उनके परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. सिर्फ मोतिहारी ही नहीं बल्कि इससे पहले जितने लोगों की शराब पीने से मौत हुई हैं उनके परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अब जहरीली शराब पीने से मौत पर परिजनों को CM देंगे 4-4 लाख का मुआवजा, नीतीश ने रखी शर्त