RJD पर खूब बोले सम्राट चौधरी, कहा- 'लालू यादव को किसी ने हरदी लगाई या CM बनाया तो वह सिर्फ BJP'
Samrat Choudhary Statment: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 साल तक बिहार में शासन चलाए. इस दौरान लालू ने कभी आरक्षण दिया?
पटना: 'भिष्म पितामह' कैलाशपति मिश्र की जयंती पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को आरजेडी पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को हरदी (हल्दी) किसी ने लगाई, उनको कोई मुख्यमंत्री बनाया तो वह बीजेपी थी और कैलाशपति मिश्रा थे. लालू लंबी-लंबी बात हांकते हैं. 15 साल तक बिहार में शासन चलाए. इस दौरान लालू ने कभी आरक्षण दिया? लालू कहते हैं कि मैं जब तक रहूंगा आरक्षण खत्म नहीं हो सकता. लालू यादव ने आरक्षण कब दिया?
'लालू ने अपने परिवार को दिया आरक्षण'
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव कभी किसी दूसरे को आरक्षण नहीं दे सकते हैं. पहले राबड़ी देवी को आरक्षण दिया. दूसरा तेज प्रताप को और तीसरा आरक्षण तेजस्वी यादव को दिया. चौथा आरक्षण किसको दिया? यहां रामकृपाल यादव बैठे हैं. जब ये लोकसभा में चुनाव हार गए तो लालू ने अपनी बेटी को आरक्षण देकर राज्यसभा भेज दिया.
सम्राट चौधरी ने कहा- '2024 की जीत पक्की'
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग कहते हैं कि अब कंधे पर बैठना हमने बंद कर दिया. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता चाहता है कि जिस तरह नरेंद्र मोदी देश को चला रहे हैं. उसी प्रकार बिहार में बीजेपी की सरकार बना कर जनता के हित में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें जीतेंगे. बिहार की जनता 2025 में बीजेपी की सरकार बनाने में हाथ आगे बढ़ाएगी.
आगे कहा कि जिस तरह कैलाशपति मिश्र के नेतृत्व में पूरे बिहार में बीजेपी बढ़ती रही, हमलोग उनकी जयंती यहां मना रहे हैं, इसी तरह 24 जनवरी 2024 को कर्पूरी ठाकुर की भी जयंती इसी तरह भाव से पूरे भव्य कार्यक्रम के साथ मनाएंगे.