BJP vs JDU: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kuamr) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को साजिशें रचने की आदत है. जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में किसी नेता को खड़ा नहीं होने देना चाहते हैं और वे हर स्थापित नेता को हटा देते हैं.


बीपेजी का नीतीश कुमार पर हमला


बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता राज्य में खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि अगले चुनाम में नीतीश कुमार शून्य पर आ जाएंगे.जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार ने ही राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को मंत्री का दर्जा दिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सहयोगियों के लिए दिल दिखाते हैं. जायसवाल ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड को जो 43 सीटें मिली थीं, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से मिली थीं. उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार शू्न्य पर आ जाएंगे.


संजय जायसवाल का यह बयान प्रशांत किशोर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार 2019 में ही बीजेपी से नाता तोड़ना चाहते थे. संयज जायसवाल ने कहा है कि उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार 2017 में माफी मांगकर बीजेपी से जो समझौता किया था, वह एक प्रकार की साजिश थी.


नीतीश कुमार और बीजेपी


नीतीश कुमार ने 30 जनवरी को पटना में कहा था कि हमको मर जाना कबूल है,लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.इसके बाद से ही बिहार की राजनीति तूफान मचा हुआ है.बीजेपी के नेता उनके इस बयान पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.नीतीश कुमार के इस बयान पर संजय जयसवाल ने कहा था कि पहले भी नीतीश कुमार कह चुके हैं कि मिट्टी में मिल जाएंगे बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.अब उनका बयान एक बार फिर से सामने आया है.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं बिहार की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नीतीश कुमार को यह बयान दोहराने का मौका फिर से नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Update: राजधानी पटना समेत प्रदेश के 8 जिलों में न्यूनतम पारा गिरा, जानें आज बिहार में कैसा रहेगा मौसम