अररिया: बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) ने कहा भारत में सबसे अधिक बच्चे बिहार के अररिया (Araria) और किशनगंज (Kishanganj) में पैदा होते हैं. कहा कि अगर ज्यादा बच्चे पैदा होंगे तो आर्थिक मंदी आएगी और विकास कार्य प्रभावित होगा. वे बीते मंगलवार को अररिया में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया.


संजय जायसवाल ने आगे कहा 23 और 24 सितंबर को पूर्णिया एवं किशनगंज में अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वो अररिया पहुंचे हैं. गृह मंत्री के कार्यक्रम में सीमांचल क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई है. बढ़ती आबादी को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि इस इलाके की तुलना दुनिया के वर्ल्ड मैप पर इथोपिया से की जाती है. जनसंख्या नियंत्रण कानून का लागू न होना इसकी बड़ी वजह है.


यह भी पढ़ें- Watch: एक्शन में तेजस्वी यादव, आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी रात में पहुंच गए PMCH, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान


नेपाल बॉर्डर पर चर्चा


संजय जायसवाल ने नेपाल बॉर्डर की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय व नेपाल सीमा से जुड़े नोमेंसलैंड क्षेत्रों में बाहरी और असामाजिक तत्वों का कब्जा है. नोमेंसलैंड पर इस तरह की चूक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. हम लोगों ने नीतीश कुमार से इसे लेकर आगाह किया था. यह सरकार के संज्ञान में भी है, लेकिन उनके उच्च अधिकारियों की वजह से मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नजरअंदाज करना, आने वाले समय में बिहार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.


संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि आठ बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं. अब प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं, लेकिन दिल्ली में उनसे कोई मिलने को तैयार नहीं है. विपक्ष में उनके जैसे दो दर्जन लोग पीएम के उम्मीदवार हैं. वे अपने में पीएम पद को लेकर खिंचातानी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Patna Double Murder: पटना में डबल मर्डर से हड़कंप, स्कूटी से लौट रहे थे दो दोस्त, दोनों की गोली मारकर हत्या