पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उनपर जोरदार वार किया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य करने वाली बात है कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को 17 सालों में पहली दफे यह ख्याल आया कि बिहार सरकार को जेपी नारायण (Jp Narayan) की जयंती मनानी चाहिए. सरकार ने 17 सालों में पहली बार किसी की पुण्यतिथि मनाने की बात कही है.
11 तारीख को उनकी पुण्यतिथि है. उस दिन गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रहेगा. अब मुख्यमंत्री नीतीश गृह मंत्री अमित शाह की लोकप्रियता से इतना डर गए हैं कि शुक्रवार को उन्होंने जयंती मनाने का फैसला ले लिया. वह अमित शाह की लोकप्रियता से घबरा रहे हैं और उनके सामने नहीं आना चाहते क्योंकि उनको भी पता है कि अमित शाह जनता के बीच लोकप्रिय हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री की कोई चलती नहीं है.
बिहार में कितने गांव हुए बाढ़ मुक्त..यूपी के सीएम को लिख रहे पत्र
यूपी के मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र पर संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश को आड़े हाथों लिया. कहा कि वह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार की भी चिंता करें. सीएम पर सवाल दागते हुए कहा कि बिहार में क्या कोई ऐसा क्षेत्र है जो बाढ़ से मुक्त हुआ हो? आगे वह बोले कि साल 2021 में जब हमारी सरकार थी तब पटना के सभी पदाधिकारियों से मेरी बातचीत हुई थी. इस दौरान वहां मुझे रिपोर्ट मिली थी कि बिहार सरकार बाढ़ के नियंत्रण को लेकर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. मैंने प्रधान सचिव से सवाल किया कि 50 बीघा ऐसी जमीन के बारे में बता दें जो कि बाढ़ मुक्त हुई थी. इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी के क्षेत्र में जेपी नारायण के पैतृक गांव के कार्यों पर सवाल कर रहे और उसे जल्दी पूरी करने की मांग कर रहे जबकि खुद बिहार में वह किसी गांव को बाढ़ और कटाव मुक्त नहीं कर पाए हैं.
मोकामा में बीजेपी ही लहराएगी जीत का परचम
वहीं बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी संजय जायसवाल ने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार उतारने के लिए आज चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. यह तय है कि मोकामा में हम ही चुनाव जीतेंगे. मोकामा के लोगों के बीच महागठबंधन के प्रति पहले से ही नाराजगी है. नीतीश कुमार ने पहली बार मोकामा में अपराधी को टिकट दिया. वहीं उन्होंने फरार कार्तिकेय सिंह के मोकामा में खुलेआम घूमने पर कहा कि नीतीश कुमार ही बचाते हैं और नीतीश कुमार ही फंसाते हैं.
लालू पर बोले संजय जायसवाल
आरजेडी सुप्रीमो लालू के परिवार पर चार्जशीट फाइल हुई है. इसे लेकर बोले कि कानून अपना काम कर रहा है. कानून को काम करने में देरी होती है, लेकिन सजा जरूर मिलती है. अब उदाहरण के तौर पर ही देख लें कि इंदिरा गांधी के हत्यारे को भी फांसी मिलने में 11 साल लग गए थे. यह कानून है और वह अपना काम करती रहती है.