पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. पटना में शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरा को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले ने एक बड़े एजेंसी के द्वारा सर्वे (BJP Survey) कराया था. इस सर्वे रिजल्ट में दिखाया गया है कि 40 में से 37 सीटें महागठबंधन को मिलेगी और तीन पर कड़ा मुकाबला है. उनके अंदर 2024 का डर है. इसके पहले भी लोकसभा चुनाव में 12 हजार वोट से ही आरजेडी पीछे रह गई थी.


'हमने उनका स्वागत किया था'


उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में मालिक जनता है. हमारी उपेंद्र कुशवाहा से कोई बैर नहीं है, हमने उनका स्वागत किया था सम्मान किया था. मेरी कोई बैर नहीं है लेकिन अब उनकी क्या राय है? सबकी अलग-अलग राय हो सकती है. उपेंद्र कुशवाहा अपनी राय को बोलते रहे लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे यह बात पता है कि जनता मेरे साथ है. हमलोग जब चुनाव लड़े तो सबसे बड़ी पार्टी बनकर आए जिसको जनता चाहती है वो पार्टी सत्ता में आती है.


पूर्णिया आम जनसभा का होगा आयोजन- तेजस्वी यादव


वहीं, पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्णिया में हम लोग एक आम जनसभा करेंगे. इसमें महागठबंधन के सातों दल शामिल होंगे. केंद्रीय बजट में बिहार को ठगने का काम किया गया है. विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं मिला. इन सब मुद्दा को लेकर सीएम नीतीश कुमार वहां के लोगों से बातचीत करेंगे. अपनी बात को रखेंगे कि किस तरह बीजेपी के आने से संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के लिए ये लोग लगे हुए हैं. इन सभी मुद्दों पर वहां के लोगों से बातचीत करेंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar News: मुश्किल में पड़े IPS विकास वैभव? DG शोभा अहोतकर से जुड़े मामले में नोटिस, हो सकती है कार्रवाई