पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मंत्री और विधायक मनबढ़ू हो गए हैं. सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया है. सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा किया था उसी में दूसरी बार गवाही के लिए कोर्ट पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य का दर्जा पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में तो वह (नीतीश कुमार) 43 सीट पर सिमट गए. उनके साथ मात्र 16 सांसद हैं. इस बार दो भी रहेंगे या नहीं रहेंगे इसका पता नहीं. सुशील मोदी ने कहा कि उनके सहयोगी लालू प्रसाद यादव 10 साल तक यूपीए के शासनकाल में मंत्री रहे तो बिहार को विशेष राज्य की दर्जा क्यों नहीं दिलाएं?
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय जैसी घटना नालंदा में होती तो क्या CM नीतीश कुमार का यही रवैया रहता? BJP ने पूछे सवाल
'मीडिया में बने रहने के लिए देते हैं बयान'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार भी केंद्र में मंत्री रहे हैं उस वक्त विशेष राज्य के दर्जा की याद नहीं थी? कहा कि नीतीश कुमार ने ही रघुराम राजन कमेटी का गठन किया था. उस कमेटी ने कह दिया था कि स्पेशल कैटेगरी जैसा कोई राज्य भारत में नहीं है. नीतीश कुमार कुछ न कुछ बोलते रहते हैं मीडिया में बने रहने के लिए. नीतीश कुमार अनाप-शनाप बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर को वो तुम-ताम करने लगे, आरसीपी सिंह को भी तुम-ताम करते हैं. यह सब हताश और निराश होने की पहचान है. आदमी अपना विश्वास खो देता है तो वह अनाप-शनाप बोलने लगता है. गाली गलौज पर उतर जाता है. नीतीश कुमार उसी तरह के हो गए हैं. जाति की बातें करने लगे हैं. इस तरह की बयानबाजी से उनको बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरसीपी सिंह के करीबी को मिली जान से मारने की धमकी, रात में फोन आया, कहा- जहां भी रहोगे खत्म कर देंगे