पटना: शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary), राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) समेत कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बाबा साहेब को कांग्रेस की तरफ से कभी सम्मान नहीं मिला. बाबा साहेब जब चुनाव लड़े थे तो कांग्रेस ने उन्हे हराने का काम किया. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उन्हें भारत रत्न से भी वंचित रखा.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 1982 में जब बीजेपी के सहयोग से वीपी सिंह की सरकार बनी तो भारत रत्न दिया गया. केंद्रीय हॉल में जहां महापुरुषों की चित्र लगती है वहां पर भी वीपी सिंह की सरकार में ही बाबा साहेब की तस्वीर लगाई गई. ये कांग्रेस की मानसिकता को दरसाता है. आज नीतीश कुमार इसी कांग्रेस के साथ सरकार में हैं.
'आरजेडी के कार्यकाल में हुए नरसंहार'
लालू की पार्टी पर हमला करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश की दूसरी सहयोगी पार्टी आरजेडी के कार्यकाल में कई नरसंहार हुए हैं. आरजेडी के राज में एक दर्जन से अधिक नरसंहार करवाया गया. इनके राज में अनुसूचित जाति के लोगों को मूली गाजर की तरह काटा गया है. वो लोग भी आज बाबा साहेब की जयंती मना रहे हैं. 2005 में जब हमारी पार्टी सरकार में आई तो अनुसूचित जाति को सुरक्षा दी गई.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत में बाबा साहेब को भगवान की तरह पूजा जाता है. ये लोग बीजेपी पर आरोप लगाते हैं कि बीजेपी आरक्षण के खिलाफ में है. आपको बता देना चाहता हूं कि आरजेडी ने 15 वर्षों तक बिहार में शासन किया और खुद को अनुसूचित जाति का मसीहा बताते हैं, लेकिन आज तक लालू यादव ने किसको आरक्षण देने का काम किया है ये बताएं. जब केंद्र में अटल बिहारी की सरकार थी तो हमने नकदी में आरक्षण देने का काम शुरू किया.
सम्राट चौधरी ने बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर कहा कि इसमें भी बीजेपी का बहुत बड़ा योगदान है. जब जातीय जनगणना की बात हो रही थी तो उस वक्त हम लोग सरकार में थे और हमारे 16 मंत्री थे. जेडीयू के 12 मंत्री थे. सरकार में हमारे दो उपमुख्यमंत्री थे और हमने जातीय जनगणना का समर्थन किया. इसी का नतीजा है कि आज बिहार में जातीय जनगणना हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar: 'नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे! P से पलटी, M से मार...', बिहार के सीएम पर किसका फूटा गुस्सा?