पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में होनी वाली बैठक से पहले गुरुवार को विपक्ष के कई राजनीतिक पटना पहुंच चुके हैं. वहीं, इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. विपक्षी बैठक को लेकर बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसी बारात लगाई है जिस बारात में सब दूल्हा है और सभी अपने शर्त मनवाने में लगे हुए हैं. इनका दिल मिले न मिले लेकिन हाथ जरूर मिलाएंगे.


एक-एक सीट पर समझौता होना असंभव है- सुशील मोदी


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी क्या कांग्रेस के साथ समझौता करेंगी? क्या वो बंगाल में कांग्रेस के लिए के लिए सीट छोड़ेंगी? बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा में आधे दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. अरविंद केजरीवाल आज नीतीश कुमार से मिले हैं लेकिन क्या वो दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ेंगे? कोई भी क्षेत्रीय नेता कांग्रेस को अपने राज्य में सीट देने के लिए तैयार नहीं है. कल बैठक भले ही हो जाए लेकिन एक-एक सीट पर समझौता होना असंभव है.



विपक्षी एकता पर होगा मंथन


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, शरद पवार और हेमंत सोरेन एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेता भाग लेंगे. जेडीयू ने पिछले साल बीजेपी का साथ छोड़ दिया था. नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के वास्ते शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर शुक्रवार को यहां मंथन करेंगे.


ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting Live: पटना में महाजुटान, विपक्षी बैठक के लिए पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, उपेंद्र कुशवाहा का आया बड़ा बयान