पटना: बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) बिहार की राजनीति में हमेशा सक्रिय रहते हैं. इन दिनों लगातार नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोल रहे हैं. एबीपी से शनिवार को सुशील मोदी से खास बातचीत की. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सीएम बनने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव दो सौ प्रतिशत मुख्यमंत्री बनेंगे. लालू यादव (Lalu Yadav) जेडीयू (JDU) को तोड़ देंगे. स्पीकर भी आरजेडी का ही है. आरजेडी (RJD) को तो पांच से सात विधायक ही चाहिए.
लालू यादव चुप नहीं बैठने वाले हैं- सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर फिर से धोखा देंगे तो लालू यादव चुप नहीं बैठने वाले हैं. लालू यादव नीतीश कुमार को अच्छे से जानते हैं. आगे उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह क्या अपने मन से बयान दे रहे हैं? इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इस स्थिति पर बीजेपी क्या करेगी इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी 2025 तक इंतजार करेगी. नीतीश कुमार की बीजेपी में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये अब संभव नहीं है. बीजेपी अपने बल पर चुनाव लड़ेगी.
'जगदानंद सिंह को माफी मांगनी चाहिए'
राम मंदिर के मुद्दे पर जगदानंद सिंह की ओर से दिए गए बयान पर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे कह रहे हैं कि तारीख क्यों बता दी. राहुल गांधी और लालू यादव कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. इसको लेकर नीतीश कुमार ने भी बयान दिया था. इनको तारीख नहीं बताने और बताने दोनों से परेशानी है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव और जगदानंद सिंह का चलता तो वहां ये लोग मस्जिद बना देते. लालू यादव का तो ये बयान भी है. ये लोग तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी अपमान कर रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध नहीं किया है. राम मंदिर निर्माण में तो मुस्लिम समुदाय का भी सहयोग मिला है. वो तो देश के लिए सद्भाव का केंद्र है. उस जगह को जगदानंद सिंह कह रहे हैं कि नफरत की जमीन है. इसको लेकर जगदानंद सिंह को माफी मांगनी चाहिए. इस बयान के लिए उनपर तो देशद्रोह का मुकादमा होना चाहिए.
नीतीश कुमार बिहार को छोड़ दें- सुशील मोदी
नीतीश कुमार को लालू यादव ने पीएम के लिए टीका लगा दिया है. इस सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने जिन लोगों को पीएम बनवाया उन लोगों का क्या हुआ? देश का क्या हुआ? जगदानंद सिंह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करें और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं. नीतीश कुमार बिहार को छोड़ दें. जगदानंद सिंह तीन बार ये बयान दे चुके हैं कि बड़ी चीजों के लिए छोटी चीजों को छोड़ना पड़ता है. आरजेडी के साथ इनका समझौता हुआ था कि तीन-चार महीने बाद नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करेंगे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार अपने फिर से स्वभाव में आ गए.
नीतीश कुमार ने लालू यादव को तीन बार धोखा दिया. बीजेपी को तीन बार धोखा दिया. लालू को मालूम है कि नीतीश कुमार धोखा दे सकते हैं. नीतीश कुमार किसी न किसी बहाने 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं, लेकिन 2025 तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बने रहेंगे.
'कुशवाहा की खुश होने की जेडीयू में कोई कारण नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि इस बात पर तो केंद्रीय इकाई ही फैसला करेगी. सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा के खुश होने का कोई कारण नहीं है, लेकिन खुश होने का ये भी मतलब नहीं है कि वो बीजेपी के साथ आएंगे. जातीय जनगणना पर कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में है. इसको लेकर हुए कैबिनेट फैसला में भी बीजेपी साथ में थी.
ये भी पढ़ें: PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप