Bihar Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' सरकार को जनता ने भारी समर्थन दिया है. यहां 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी नीत गठबंधन ने 236 सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद से एनडीए (NDA) में शामिल राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी की नजर अगले साल होने वाले बिहार और दिल्ली के चुनावों पर है. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. एनडीए की लहर के बीच यह भी दावा किया जाने लगा है कि बिहार में 2025 के चुनाव में एनडीए की कितनी सीटों पर जीत होगी.


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के विधान पार्षद तरुण चौधरी ने रविवार (24 नवंबर) को मीडिया से कहा, "आपने देखा होगा कि लंबे समय के बाद महाराष्ट्र में इतने अधिक बहुमत के साथ सरकार बनी है. इससे साफ पता चलता है कि पूरे भारत में एनडीए की लहर चल रही है. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है और हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम 200 से अधिक सीट जीतेंगे."


'उपचुनाव में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ'


उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने सात सीटें जीती हैं. बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है.


झारखंड में बीजेपी की हार पर क्या बोले?


झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चुनाव में हार-जीत होती है. जनता मालिक होती है. जनता अपने वोट से अपनी सरकार चुनती है. झारखंड में जाहिर है कमी रही होगी. हम इसे देखेंगे और जमीन पर झारखंड के लोगों के लिए काम करते रहेंगे. झारखंड में भी बीजेपी जरूर सरकार बनाएगी.


बता दें कि दिल्ली के बाद बिहार में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए में शामिल दलों की मीटिंग हो रही है. वहीं, दिल्ली में भी बीजेपी विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए काम कर रही है. 


यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान की पार्टी का 'मिशन 2025' शुरू, अपने इस 'खास' को दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट