पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इफ्तार पार्टी में जाना बीजेपी (BJP) नेताओं को हजम नहीं हो पा रहा है. राज्य के दो शहरों में तनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में शामिल होने पर बीजेपी नेता ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है. 


बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए कहा कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो बंशी बजा रहा था. ठीक उसी तर्ज पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जश्ने इफ्तार मना रहे हैं, जब बिहार दंगों की आग में झुलस रहा है. 


लाल किले वाले पोस्टर पर भी किया अटैक


जश्ने इफ्तार के बैकग्राउंड में लाल किला की आकृति पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जश्ने इफ्तार के बैकग्राउंड में लाल किला की ऐसी तस्वीर लगाई हुई है, जैसे मिस्टर यूटर्न नीतीश कुमार कल ही झंडा फहराने जा रहे हैं. नीतीश कुमार का यह दिवास्वप्न कभी पूरा नहीं होगा. मुख्यमंत्री को शर्म भी नहीं आती है कि बिहार को दंगों की आग में धकेल कर हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया है. खुद उनके गृह क्षेत्र नालंदा में दंगा भड़का है और वे पार्टी कर रहे हैं. 


शाह को रोकने के लिए दंगा भड़काने का लगाया आरोप


उन्होंने आरोप लगाया कि सासाराम में बीजेपी की ओर से आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह को रोकने के लिए नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य प्रायोजित दंगा भड़काया गया. कितना दुखद पहलू है कि सम्राट अशोक की जयंती रोकने के लिए आम जनजीवन को दांव पर लगाकर दंगा भड़काया गया. नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक और उनकी महान विरासत का अपमान किया है. बिहार की जनता को मौके की तलाश है, जब नीतीश कुमार रसातल के गर्त में धकेल दिए जाएंगे. बिहार की जनता सम्राट अशोक के अपमान का बदला जरूर चुकाएगी. 


चुनावों के लेकर की ये भविष्यवाणी


अभी भी मौका है कि नीतीश कुमार इस्तीफा देकर आश्रम प्रस्थान कर जाएं. इसके साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2024 और 2025 के चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी 2024 में 40 की 40 सीटें जीतेगी और 2025 में 200 से भी ज्यादा सीटें लाकर बड़ी बहुमत की सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ेंः Bihar Violence: बिहार सरकार ने विधानसभा में दी हिंसा पर जानकारी, बताया- सासाराम और बिहार शरीफ ही नहीं यहां भी हुआ टकराव