पटना: बीजेपी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने स्नातक और शिक्षक क्षेत्र से जीते प्रत्याशी जीवन कुमार साथ ही अवधेश नारायण सिंह का स्वागत किया. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. गया के जो भी वोटर हैं उनका मैं शुक्रिया अदा करता हूं. बीजेपी संगठन लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. आने वाले दिन में बिहार में हम पार्टी को शीर्ष तक पहुंचाने का काम करेंगे.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार से लोग थक चुके हैं. लोगों को लग रहा है कि मुख्यमंत्री बीमार तो नहीं हैं उनको इलाज की जरूरत है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता है जो पूरी तरह से समझती है कि कितने प्रधानमंत्री प्रत्याशी को देखना है? बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली में केजरीवाल, उत्तर प्रदेश में अखिलेश और स्टालिन भी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. लोग कितने प्रधानमंत्री उम्मीदवार देखेंगे. क्या खिचड़ी सरकार बनाकर देश में घोटाला और भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाना है?
'झंडा-बैनर और लेखनी को भी अब नीतीश कुमार रोकेंगे क्या?'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोयला, टूजी और कितना घोटाला लोगों ने देख लिया है और 1996 की स्थिति भी लोग देख चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मजबूत कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सत्ताधारी का काम क्या है विरोधी को तंग करना और कंप्लेंट करना है? मैं नगर विकास मंत्री रहा हूं और सारे कानून जानता हूं. लोकतंत्र में हमें झंडा-बैनर और लेखनी से भी अब नीतीश कुमार रोकेंगे क्या? नीतीश कुमार का अब यही काम रह गया है.