पटना: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर आज बुधवार (9 अगस्त) को भी चर्चा जारी रहेगी. इसको लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. मंगलवार (8 अगस्त) को बिहार बीजेपी विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव टुकड़े-टुकड़े गैंग की सोची-समझी साजिश है. कांग्रेस के नेतृत्व में समूचा विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहा है. भारत के हित से इनका कोई लेना देना नहीं है.


विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी पर भी हमला किया. कहा कि बीजेपी की बदौलत लोकसभा में बिहार से 16 सीट पाने वाली नीतीश की पार्टी जेडीयू में यदि थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो इन्हें अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ में वोट करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. आरजेडी का एक भी लोकसभा सदस्य नहीं है फिर भी उनके नेताओं का अविश्वास प्रस्ताव पर बयान इनके अहंकार को दर्शाता है.


'भारत का विश्व स्तर पर नेतृत्व खटक रहा'


विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्षता के नाम पर तुष्टिकरण और देश विरोधी ताकतों को खाद-पानी देने का ये काम कर रहे हैं. चीन और पाकिस्तान भारत के विकास और बढ़ती ताकत से भयभीत है. भारत का विश्व स्तर पर नेतृत्व की भूमिका में आना इनको खटक रहा है. वे देश के विपक्षी नेताओं से संपर्क साधकर अपना मिशन पूरा करने के प्रयत्नशील हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के रहते उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है.


'अविश्वास प्रस्ताव पर इनकी करारी हार तय'


विजय सिन्हा ने कहा कि घमंडी और तुष्टिकरण करने वाले विपक्षी दलों की निराशा और हताशा अब सार्वजनिक हो गई है. ये प्रधानमंत्री द्वारा परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमले से परेशान हैं. देश की जनता ने इन्हें पहले से ही जमींदोज कर रखा है. राजनीतिक रूप से लगातार सिकुड़ने और लोकसभा में सीटों की संख्या में भारी कमी हो जाने के कारण अपने अपने भविष्य के लिए ये चिंतित हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर इनकी करारी हार तय है फिर भी ये गाल बजा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- 'मैंने JDU को सबसे ज्यादा फंडिंग करवाई', नीतीश की पार्टी बोली- 'इतनी हैसियत नहीं कि...'