पटना: तमिलनाडु की घटना को लेकर बिहार में सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. शुक्रवार को सदन से वॉकआउट करने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (BJP Vijay Kumar Sinha) ने विधानसभा परिसर में मीडिया को संबोधित किया. विजय सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या हो रही है. तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) झूठ बोल रही है कि इस तरह की घटना नहीं हुई. सदन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) झूठ बोलकर बिहार को गुमराह कर रहे हैं कि इस तरह की घटना नहीं हुई.


सदन में हो इस घटना पर चर्चा: नेता प्रतिपक्ष


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव घटना के समय तमिलनाडु में थे. तमिलनाडु के सीएम के जन्मदिन में केक कटवा रहे थे. वह मृतकों के परिजनों से नहीं मिले. तेजस्वी मीडिया को झूठा साबित कर रहे हैं. कहा कि बीजेपी की मांग है कि बिहार विधानसभा से एक प्रतिनिधिमंडल को तमिलनाडु भेजा जाए ताकी सच आ पाए. सदन में हम लोग घटना पर चर्चा चाहते हैं लेकिन बिहार सरकार यह नहीं चाहती.


स्पीकर पर पक्षपात का लगा आरोप


इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. कहा कि विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं. कहा कि तमिलनाडु सरकार और बिहार सरकार मामले में लीपापोती कर सच्चाई छुपा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने अपने मोबाइल से ऑडियो सुनाया और कहा कि यह पीड़ितों की आवाज है. यह लोग बिहार आना चाहते हैं. यह लोग रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में हैं लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है.


विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार मजदूरों को सुरक्षित बिहार लाए. हर हाल में मजदूरों को हम लोग वापस लाएंगे. लालू-नीतीश बिहारी मजदूरों की हत्या के जिम्मेदार हैं. यह बड़े भाई छोटे भाई का राज 32 साल से बिहार में है. यह लोग रोजगार देते तो बिहारी मजदूरों को मजदूरी करने तमिलनाडु नहीं जाना पड़ता और न हत्या होती.


यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Violence: बिहार विधानसभा में तमिलनाडु का मामला गूंजा, सदन से BJP का वॉकआउट, तेजस्वी बोले- वीडियो फर्जी