Vijay Kumar Sinha: 'यह कोई सरकार...', बाहुबली अनंत सिंह की रिहाई पर विजय सिन्हा क्या बोल गए?
Bihar Politics: आरा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कई मुद्दों पर खुल कर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Vijay Kumar Sinha: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के दौरान 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार मे संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा शामिल हुए. वहीं, इस दौरान बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह को एके-47 के मामले में हाई कोर्ट से बरी किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह कोई सरकार का विषय नहीं है. यह संवैधानिक संस्था का विषय है. संवैधानिक संस्था के निर्णय पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करता. कुछ लोगों की मानसिकता रहती है कि संवैधानिक संस्था जब जमानत देती है तो ढोल बजाते हैं जब जेल भेजती है तो वह हल्ला करके धरना प्रदर्शन करते हैं.
लालू यादव पर साधा निशाना
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते अपने कामों का बखान किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कामों का श्रेय लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना चेहरा चमकाने की कोशिश की है. इस पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव जाते-जाते सत्ता की लोलुपता में पुत्र मोह में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने के लिए कई तरह के अभी बयान देंगे. सजायाफ्ता हैं, भ्रष्टाचारी हैं. माननीय न्यायालय ने कहा है कि भ्रष्टाचार अकूत संपत्ति कमाए हैं. चपरासी क्वार्टर में रहने वाला अरबों का मालिक कैसे बना? यह जवाब नहीं दे पाए हैं.
बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमला
बांग्लादेश को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि वहां मानवता शर्मसार हो रही है और मानवता की दुहाई देने वाले लोग मौन क्यों हैं? और देश के अंदर कांग्रेस, 'इंडिया' गठबंधन वामपंथी क्यों चुप है? आज उसको अत्याचार दिखाई नहीं पड़ता, लेकिन जो छोटी सी घटना देश के अंदर घटित हो तो तूफान मचा देते. अरे धिक्कार है मां भारती की धरती पर जन्म लेने वाले ऐसे दोहरे मानसिकता के लोगों पर, पूरा देश मिलकर आवाज उठाए कि कोई भी भारतीय बांग्लादेश या पाकिस्तान में जुल्म नहीं सहेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Flood: भागलपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति