पटना: रमजान (Ramadan) के मौके पर सरकार द्वारा मुस्लिम कर्मियों को दी गई छूट को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर सोमवार को सदन में भी बीजेपी (BJP) और महागठबंधन के नेताओं के बीच बहस हुई. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि नवरात्र (Navratri) शुरू हो रहा है. हिंदुओं के लिए एक घंटा लेट आने का नियम क्यों नहीं? तुष्टिकरण की हद हो गई. विधायक संजीव कुमार (MLA Sanjeev Kumar) ने भी इस मांग पर समर्थन किया. वहीं, इस पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद (Shakeel Ahmed) ने कहा कि कितने देर की ड्यूटी देनी है, उसमें कोई कमी या ज्यादा नहीं हुआ है. समय सीमा तो वही है. नवरात्र में छुट्टी के सवाल पर भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि यह बीजेपी के लोग दंगा फैलाने वालें लोग हैं.


इनको सिर्फ तुष्टिकरण करना है- बीजेपी


नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आपने रमजान में एक घंटे पहले ऑफिस आने और एक घंटे पहले घर जाने का नियम लाया. नवरात्र शुरू हो रहा है. हिंदुओं के लिए एक घंटा लेट आने का नियम क्यों नहीं? नवरात्रि में भी यह नियम लागू होना चाहिए लेकिन इनको सिर्फ तुष्टिकरण करना है. भारतीय जनता पार्टी अपनी संस्कृति और सनातन के लिए सदन से सड़क तक लड़ेगा.


नवरात्र में भी यह लागू हो सकता है- MLA संजीव कुमार


नवरात्रि में छुट्टी पर विधायक संजीव कुमार ने कहा कि अगर रमजान में एक घंटा पहले आने की सहूलियत मिल सकती है तो नवरात्र में भी यह लागू हो सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. रमजान और नवरात्र दोनो पर्व एक ही तरह का है. रमजान लंबा चलता है एक महीने तक लेकिन नवरात्रि नव दिन का होता है. अगर जरूरत पड़ेगी तो करना चाहिए.


इन सब चीजों का बहुत ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए- कांग्रेस


कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि कितने देर की ड्यूटी देनी है, उसमें कोई कमी या ज्यादा नहीं हुआ है. समय सीमा तो वही है. यह तो परंपरा में चली आ रही है. जब वह एनडीए में थे तो क्या वह यह नोटिफिकेशन नहीं देखे थे. इन सब चीजों का बहुत ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए. यह देश विविधताओं का देश है. इसमें हम लोग एक दूसरे की इज्जत करते हैं. पूजा हो या कोई पर्व हो हम लोग बहुत ही हर्षोल्लास से मनाते हैं. यह लोग बौखलाहट में ऐसा बोल रहे हैं. यह लोग इस तरह की चीजें करते हैं जिसका कोई हाथ पाव नहीं होता. उनको हर चीज तुष्टिकरण ही लगता है तो यह लोग तुष्टिकरण करके नौजवानों को नौकरी दे दें, गरीबी कम कर दें. झूठ ना बोले, जुमलेबाजी ना करें.


ये भी पढ़ें: Budget Session: 'हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM बनना है', सदन में तेजस्वी ने कर दिया सबकुछ साफ