Vinod Tawde News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के एक बयान देकर बड़ा दावा कर दिया है. बीते गुरुवार (18 जुलाई) को एक कार्यक्रम में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर बिहार में आरजेडी सत्ता में आई तो पिछड़े वर्गों को आरक्षण के लाभ से वंचित कर देगी और इसका लाभ मुसलमानों को दे देगी. बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
विनोद तावड़े ने कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी से आरक्षण का लाभ छीनकर मुसलमानों को दे दिया है. अगर तेजस्वी यादव अगला विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं, तो बिहार में भी यही होगा. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों को यह समझाना चाहिए."
उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी बताया जाना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह झूठा प्रचार किया गया था कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है और दावा किया कि यह नरेंद्र मोदी को सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा था. अरबपति जॉर्ज सोरोस ने इस उद्देश्य के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
विनोद तावड़े ने आगे कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के दौरान की गई छापेमारी में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद की गई. इन सबके बावजूद बीजेपी ने जितनी सीट जीती है, उनकी संख्या पूरे इंडिया गठबंधन की संयुक्त संख्या से अधिक है. उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव में आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू का विरोध करने के लिए कांग्रेस और आरजेडी की भी आलोचना की.
2025 में 200 से अधिक सीट जीतने का दावा
अपने संबोधन में विनोद तावड़े ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगा. 243 सदस्यीय सदन में 200 से अधिक सीट जीतेगा.
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर मालिक का नाम लिखने पर क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य? BJP की बढ़ा दी टेंशन