राहुल गांधी के ट्वीट की चुनाव आयोग से शिकायत करेगी BJP, कांग्रेस नेता ने की थी ये अपील
बीजेपी का कहना है कि मतदान वाले दिन इस तरीके से किसी राजनीतिक पार्टी के लिए वोट करने की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लोगों को मतदान की शुभकामनाएं दी थी. इसके साथ ही राहुल ने वोटर्स से महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी. कांग्रेस नेता की इसी अपील पर अब विवाद बढ़ गया है.
भारतीय जनता पार्टी अब राहुल के इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयाग से शिकायत करेगी. बीजेपी का कहना है कि मतदान वाले दिन इस तरीके से किसी राजनीतिक पार्टी के लिए वोट करने की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वोटरों से खास अपील की. राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान की शुभकामना देते हुए कहा कि इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजूदर के लिए महागठबंधन को वोट करें.
इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।
बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2020
बिहार के महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं. पहले चरण में आरजेडी के 42, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ उम्मीदवार महाठबंधन की तरफ से लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-