नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लोगों को मतदान की शुभकामनाएं दी थी. इसके साथ ही राहुल ने वोटर्स से महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी. कांग्रेस नेता की इसी अपील पर अब विवाद बढ़ गया है.


भारतीय जनता पार्टी अब राहुल के इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयाग से शिकायत करेगी. बीजेपी का कहना है कि मतदान वाले दिन इस तरीके से किसी राजनीतिक पार्टी के लिए वोट करने की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है.


बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वोटरों से खास अपील की. राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान की शुभकामना देते हुए कहा कि इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजूदर के लिए महागठबंधन को वोट करें.


 





बिहार के महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं. पहले चरण में आरजेडी के 42, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ उम्मीदवार महाठबंधन की तरफ से लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


बिहार: मतदान के बीच महागठबंधन की PC, तेजस्वी यादव ने मुंगेर हिंसा पर पूछा- जनरल डायर बनने का आदेश किसने दिया