Saran Violence: सारण हिंसा में आया बड़ा अपडेट, RJD प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज
Rohini Acharya News: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सारण हिंसा के बाद रोहिणी आचार्य की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
Saran Violence: सारण में चुनाव के बाद हुए हिंसा को लेकर पूरे बिहार में घमासान मचा हुआ है. वहीं, इस मामले में अभी बड़ा अपडेट आया है. बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह ने नगर थाना में तेलपा में हुई घटना के बाद राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य पर बूथ 318 पर मारपीट, बूथ लूटने, मारपीट, हत्या का प्रयास और आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कराया है. छपरा नगर थाना में केस दर्ज हुआ है. नगर थाना में केस नंबर 349/2024 दर्ज हुआ है. इस केस में धारा 307, 171E, 171F लगाया गया है. ये सभी गैर जमानती धारा है.
सारण में हुई थी गोलीबारी की घटना
बता दें कि छपरा के भिखारी चौक पर मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पटना भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी बीजेपी और आरजेडी समर्थकों के बीच हुई थी. कई दफा गोलियां चलाई गईं. सारण में सोमवार मतदान हुआ, इस दौरान बूथ संख्या 118 पर तनाव देखने को मिला था. इसके अगले दिन सुबह गोलीबारी की घटना हुई. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
रोहिणी आचार्य घायलों से मिलने पहुंची थी पीएमसीएच
रोहिणी आचार्य घायलों को देखने के लिए मंगलवार को पीएमसीएच पहुंची थी. रोहिणी आचार्य के साथ भोला यादव भी मौजूद थे. छपरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा में चंदन यादव की मौत हुई है. चंदन यादव के पिता नागेंद्र राय ने घटना के बाद पत्रकारों को बताया था कि उनका बेटा अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी पढ़ने निकला था. इस बीच उन्हें खबर मिली कि उनके पुत्र को गोली लगी है, जब तक वह अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: 'एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट...', तेजस्वी यादव ने खास अंदाज में कही बड़ी बात