BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, इस मांग को लेकर डिप्टी CM सुशील मोदी का किया घेराव
लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने इस बार वहां से कुमारी बबीता को चुनावी मैदान में उतारने की मांग की है. वहीं कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय सिन्हा पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं.
![BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, इस मांग को लेकर डिप्टी CM सुशील मोदी का किया घेराव BJP workers protest outside party office, besieging Deputy CM Sushil Modi on this demand BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, इस मांग को लेकर डिप्टी CM सुशील मोदी का किया घेराव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27195744/Screenshot_2020-09-27-14-21-25-585_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: चुनावी शंखनाद होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में रविवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने कैंडिडेट बदलने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी दफ्तर के बाहर सुशील मोदी की गाड़ी को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोक दिया.
क्यों हुआ प्रदर्शन और हंगामा?
मिली जानकारी अनुसार मंत्री विजय सिन्हा की उम्मीदवारी को लेकर यह प्रदर्शन हुआ है. इस प्रदर्शन के दौरान मारपीट भी हुई है. दरअसल मंत्री विजय सिन्हा के विरोध में आज पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा किया और उम्मीदवार बदलने की मांग की.
कुमारी बबीता को टिकट देने की मांग
लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने इस बार वहां से कुमारी बबीता को चुनावी मैदान में उतारने की मांग की है. वहीं कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय सिन्हा पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं. इसके साथ ही वो अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. यही नहीं कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि विजय सिन्हा इलाके में नहीं रहते और लोगों से मिलते जुलते भी नहीं हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बीजेपी कार्यालय में हुए हंगामे पर कहा कि बीजेपी वक्त पर उम्मीदवारों पर निर्णय लेगी. जो लोग ऐसा हंगामा बीजेपी कार्यालय में कर रहे हैं, वो उनके लिये ही घातक हैं, जिनके लिये वो आ रहे हैं. उचित तरीका अपनाना चाहिए,अनुचित तरीका नहीं. ऐसा कार्यकर्ता उन नेताओं को पहचान नहीं बनने देना चाहते, जिनके लिये वो प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- बिहार में एकजुट है NDA, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
चुनावी मंच में तब्दील हुई रघुवंश बाबू की श्रद्धांजलि सभा, तेजस्वी यादव ने की बयानबाजी, JDU MLA ने किया ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)