Politics in Bihar: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने शनिवार (6 अगस्त) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने के बाद से बिहार में जेडीयू (JDU) का एनडीए (NDA) गठबंधन को लेकर पारा चढ़ गया है. आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) का नाम लिए बिना हमला बोला. जिसके जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए उनको जवाब दिया. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने कहा, 'ललन सिंह किस पर आरोप लगा रहे हैं यह वही बता सकते हैं. हम लोग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
बीजेपी नेता अरविंद ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि अगर वो BJP या किसी और पर आरोप लगा रहे हैं यह उनको ये बात स्पष्ट करनी चाहिए. क्या महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में BJP आरसीपी के जरिये कोई खेल करने की तैयारी में थी? अरविंद सिंह ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'हां बिहार में BJP खेल कर रही है. नीतीश को मुख्यमंत्री बनाकर विकास का खेल बिहार में कर रही है. विकास का इतिहास लिख रही है. पटना में मरीन ड्राइव बना. कई तरह के काम हो रहे हैं. बिहार में NDA के नेता नीतीश हैं. देश में नरेंद्र मोदी.'
नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश
ललन सिंह ने कहा, जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं, दौड़ता हुआ जहाज है. ये आने वाला समय बताएगा. नीतीश कुमार ने समय रहते भांप लिया और जहाज को ठीक कर दिया. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
चिराग मॉडल का नाम लेकर बीजेपी पर हमला
ललन सिंह (Lalan Singh) ने मीडिया (Media) से बात करते हुए कहा, साल 2020 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर एक साजिश रची गई थी, चिराग मॉडल. उसका क्या हश्न हुआ सबको पता है. उन्होंने कहा, ठीक उसी तरह से एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. जिसको समय रहते समझ कर सही कर लिया गया. ललन सिंह ने बीजेपी (BJP) का नाम लिए बगैर निशाना साधा. उन्होंने कहा, साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे.
यह भी पढ़ें-
Economic Crisis: IMF के कर्ज में डूबे हैं भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश
Gujarat News: बिजली-रोजगार के बाद अब आदिवासियों के लिए केजरीवाल ने दी गारंटी, जानिए क्या हुए ऐलान