कैमूर: NGO की आड़ में चल रहा था काला धंधा, पुलिस ने भंडाफोड़ कर 11 लोगों को किया गिरफ्तार
आरोपी गायत्री सर्व समाज फाउंडेशन के नाम पर गरीब लड़कियों को शादी कराने का झांसा देकर दो से तीन लाख रुपये में शहरों में बेचने का काम करते थे.
कैमूर: जिले के कुदरा पुलिस ने कुदरा प्रखंड मुख्यालय के पास एक इनोवा कार में सवार कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग मानव तस्करी के कारोबार से जुड़े हैं और फर्जी एनजीओ बनाकर लड़कियों की तस्करी करने का काम करते हैं. आरोपी गायत्री सर्व समाज फाउंडेशन के नाम पर गरीब लड़कियों को शादी कराने का झांसा देकर दो से तीन लाख रुपये में शहरों में बेचने का काम करते थे.
इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा
पुलिस ने इनके पास से 12 से अधिक मोबाइल ,फर्जी एनजीओ के पंपलेट, 20 हजार रुपये और एक इनोवा कार जब्त किया है. वहीं इनके चंगुल में फंसी दो लड़कियां को भी रेस्क्यू किया है. बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ जब जिले के बेलान्व थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी आजाद दीक्षित ने लव मैरिज के बाद अपनी बीवी को तीन लाख रुपये में बेचने का सौदा मंजू देवी के साथ तय किया था.
बड़े शहरों में लड़कियों को बेचने का करते थे काम
कुदरा में ब्लाक के पास बीवी को बेचने के दौरान जब बीवी और तस्करों की बहस होने लगी तो किसी ने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को धर दबोचा. इन लोगों में जयपुर की मन्जू देवी उर्फ गायत्री लड़कियों को बड़े शहरों में बेचने का काम करती थी. इस काले करोबार में कैमूर के भभुआ के रुपपुर की मुन्नी देवी उर्फ आशा और दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव का पिन्टू राम और एक बेलान्व थाना क्षेत्र के अकोढ़ी का आजाद दीक्षित भी शामिल था.
गरीब घर की लड़कियों को बनाते थे निशाना
तीनों मिलकर कैमूर जिले से गरीब और भोली भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर जयपुर की रहने वाली मंजू देवी उर्फ गायत्री को बेच दिया करते थे, जिसके बदले इनको मोटी रकम यानी प्रती लड़की दो से तीन लाख रुपये मिलती थी. इन लोगों ने कई लड़कियों को पैसे के लालच में आकर बेचा है. गिरफ्तार महिला मुन्नी देवी पहले भी कई मामले में भगवानपुर थाना क्षेत्र से जेल जा चुकी है.
किसी तरह जान बचाकर भागी लड़की
इनके चंगुल मे फंसी लड़की ने बताया शादी करवाने का झांसा देकर मुझे पिछले महीने दो से तीन लाख रुपए में बड़े शहर में मन्जू देवी उर्फ गायत्री ने बेच दिया. वहां कुछ दिनों तक लोगों ने मेरा यौन शोषण किया. जिसके बाद मैं मौका देखकर मकान के छत से नीचे कूद गई और किसी तरह भागकर बिना पैसे के कैमूर पहुंची. आज फिर यह लोग और लड़कियों को झांसा देकर अपने साथ ले जाने आए थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सभी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया मानव तस्करों का यह बहुत बड़ा रैकेट है. एनजीओ के आड़ में सभी गरीब लड़कियों को शादी कराने के नाम पर बेचने का काम करते थे. उनके पास से कई चीजें बरामद हुई है. पुलिस सारे पहलुओं की जांच कर रही है. इन सभी को जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी से इस्तीफा