(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Black Fungus in Bihar: सीवान में मिला ब्लैक फंगस का मरीज, सदर अस्पताल में व्यवस्था नहीं, रेफर किया गया PMCH
Black Fungus Case: गुरुवार को सीवान में इस मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज को पहले प्राइवेट क्लिनिक में दिखाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया.
सीवानः हुसैनगंज प्रखंड के एक गांव में ब्लैक फंगस का मरीज मिला है. 62 वर्षीय किशनदेव साह में ब्लैक फंगस के कई लक्षण मिले हैं. किशनदेव साह को एक आंख से अचानक दिखना बंद हो गया और चेहरे पर कुछ दाग दिखाई देने लगा. यह देख परिजन उन्हें लेकर सीवान के ही एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए. यहां से ब्लैक फंगस का लक्षण बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल जाने के बाद से यहां के डॉक्टरों ने भी पटना (पीएमसीएच) रेफर कर दिया. बीते गुरुवार को सीवान में इस मरीज की पुष्टि हुई है.
ब्लैक फंगस के शिकार हुए 62 वर्षीय किशनदेव की शुगर हाई थी. किडनी की भी शिकायत थी और हार्ट पेशेंट भी थे. इसके बाद एक आंख से दिखाई देना बंद हुआ था. आंख के पास में ही कुछ घाव जैसा जख्म भी दिखा है. यह सारे लक्षण पाए जाने के बाद ही सदर अस्पताल से डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- Samastipur Road Accident: समस्तीपुर में बारात जा रही कार और ट्रक में टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
सदर अस्पताल में नहीं है कोई व्यवस्था
इस बार जिले में ब्लैक फंगस का ये सबसे पहला केस है. ब्लैक फंगस को लेकर अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं दिखा. हालांकि ये पहला केस है लेकिन आने वाले समय में अगर व्यवस्था नहीं की गई तो ये जानलेवा भी हो सकता है. इस संबंध में सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अनवारुल हक उर्फ बीजू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है. अभी ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के कन्हैयाला हत्याकांड का बिहार से जुड़ा तार, भागलपुर के मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी से NIA करेगी पूछताछ