पटना: बिहार की राजनीति में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. एनडीए की सरकार को 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में बहुमत साबित करना है तो दूसरी ओर पार्टियों को विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. यही वजह है कि सारी पार्टियों की नजर अपने-अपने विधायकों पर है. शनिवार (10 फरवरी) को आरजेडी के विधायक तेजस्वी आवास पर 'नजरबंद' कर दिए गए. उनके लिए तेजस्वी आवास पर ही सारी सुख-सुविधाएं की चीजें पहुंचाई जा रही है.


जानकारी के अनुसार, विधायकों के लिए रूम हीटर, गीजर, मच्छर मारने की दवा आदि पहुंचाई गई है. चप्पल और कंबल तक पहुंचाया गया है. सूटकेस में विधायकों का सामान लाया गया है. इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. दरअसल शनिवार को तेजस्वी यादव ने आरजेडी और वाम दलों के विधायकों की बैठक बुलाई थी. इसी बैठक में तय हुआ कि सारे विधायक यहीं (तेजस्वी आवास) रुकेंगे. तेजस्वी आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.








विधायकों के लिए खाना बनाने वाले का भी इंतजाम


बताया जाता है कि विधायक अपने साथ कपड़े और बैग लेकर आवास में गए हैं. वहीं कुछ विधायकों के घर से सामान मंगाए जा रहे हैं. खाना बनाने के लिए कैटरर का इंतजाम किया गया. ये लोग सारे विधायकों के लिए खाना बनाएंगे. कहा जा रहा है कि यहीं से सारे विधायक 12 फरवरी को विधानसभा के लिए जाएंगे.


बता दें कि एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन है. बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत हैं. ऐसे में एनडीए के नेता दावा कर रहे हैं कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है आसानी से बहुमत साबित हो जाएगा. उधर बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद गए हुए हैं. कहा जा रहा है कि रविवार (11 फरवरी) की शाम तक वे लोग पटना आएंगे. तेजस्वी यादव के आवास पर ही रात में रुकेंगे. इसके बाद 12 फरवरी को तेजस्वी के आवास से विधानसभा जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Floor Test: 'खेल शुरू है खत्म हम करेंगे...', CM नीतीश का नाम लेते हुए मनोज झा ये क्या बोल गए?