Bihar Blast: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, नालंदा में कार्यक्रम के दौरान CM के सामने शख्स ने फेंका पटाखा
जानकारी अनुसार जहां पर मुख्यमंत्री थे, वहां से ठीक पांच मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ, जिसके बाद लोग सकते में आ गए. हालांकि, तत्परता दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा धमाका करने वाले युवक को दबोच लिया.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की संवाद यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिलाव में अचानक धमाका होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी अनुसार जहां पर मुख्यमंत्री थे, वहां से ठीक पांच मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ, जिसके बाद लोग सकते में आ गए. हालांकि, तत्परता दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा धमाका करने वाले युवक को दबोच लिया और उसे थाने ले जाया गया.
चश्मदीद ने कही ये बात
चश्मदीद की मानें तो उक्त युवक ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस मार कर फेंका, जिस कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान धमाका हुआ है. पकड़ा गया युवक शुभम आदित्य है, जो जिले के इस्लामपुर के सत्यार गंज का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसके पास के माचिस और पटाखा बरामद किया गया है.
सीएम नीतीश के सामने हुआ धमाका.हिरासत में लिया गया एक शख्स.युवक के पास से पटाखा और माचिस की तीली हुआ बरामद.सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा के सिलाव में निजी यात्रा पर लोगों से मिल रहे थे.नालंदा से अमृतेश की रिपोर्ट. pic.twitter.com/0ZLhEhmOME
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 12, 2022
पहले भी मुख्यमंत्री पर हुआ था हमला
बता दें कि सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक की ये पहली घटना नहीं है. बीते महीने बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर एक शख्स ने हमला कर दिया था. शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री को दर्शकदीर्घा में मौजूद एक शख्स ने दौड़कर मुक्का मार दिया था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी. हालांकि. उक्त शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि वो मानसिक रूप से बीमार है और रांची से उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें -