समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (15553) ट्रेन में एक बैग में तेज धमाका (Bihar News) हुआ. जैसे ही ट्रेन में तेज आवाज हुई रेल महकमे में खलबली मच गई. धमाके से निकले छर्रे से एक महिला समेत दो यात्री जख्मी हो गए. दोनों यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बैग किस यात्री का था? वह अब तक पता नहीं चल सका है. रेल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर रेल प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.


इस घटना में कई यात्री भी झुलस गए


अस्पताल में मौजूद जख्मी महिला दरभंगा जिला के कद्राचक गांव निवासी रानी देवी का कहना था कि वह भागलपुर के सुल्तानगंज से ट्रेन में सवार हुई थी. वह छठ पर्व मनाने के लिए गांव जा रही थी. इसी दौरान समस्तीपुर स्टेशन से ठीक पहले आउटर सिग्नल के पास अचानक ऊपर की सीट पर रखे बैग में तेज धमाका हुआ. इसके बाद बोगी में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इस घटना में कई यात्री भी झुलस गए. जबकि कई यात्रियों का सामान भी इसमें जल गया. घटना जिस समय हुई उस समय ट्रेन चल ही रही थी. यात्रियों के शोर मचाए जाने के बाद ट्रेन को रोका गया. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने जख्मी लोगों को उतार अस्पताल में भर्ती कराया.



जांच में जुटी रेल पुलिस


यात्री को उतारने के बाद जांच के दौरान रेल पुलिस ने बोगी के अंदर से एक जला हुआ बैग भी बरामद किया है. बैग को जब्त करते हुए रेल पुलिस जांच में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर जख्मी यात्री को उतारने के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेन को गणतंव्य स्थान की और रवाना कर दिया.


एफएसएल की टीम भी कार्रवाई में जुटी है- रेल डीएसपी


इस संबंध में रेल डीएसपी नवीन कुमार का बताना है कि ट्रेन की बोगी में रखी बैग में आवाज हुई. इस दौरान उससे निकली चिंगारी के कारण अफरा-तफरी मच गई. इसमें एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जांच के लिए एफएसएल की टीम भी कार्रवाई में जुटी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर यह धमाका किस कारण हुआ था.


ये भी पढ़ें: Bihar News: नालंदा में रेलवे लाइन किनारे से पति और पत्नी का शव बरामद, बाजार करने गए थे दंपति, जांच में जुटी पुलिस