जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के तहबलबिगहा गांव की है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, टहबलबिगहा गांव की एक गली में बाइक लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. फिर देखते ही देखते लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े और गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.


घायलों को कराया गया भर्ती


दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, साथ ही रोड़ेबाजी भी हुई, जिसमें दोनों ओर से कुल आठ लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक पक्ष के शिवपूजन केवट, रामप्रीत केवट, प्रकाश कुमार और अजीत कुमार व दूसरे पक्ष के महेश यादव, गुड्डू कुमार, सुनील कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया है.


 






Hyderabad Fire: बिहार के 11 मजदूरों की मौत पर CM नीतीश ने जताया शोक, पीड़ित परिवार को मदद का किया एलान


क्या कहते हैं थानाध्यक्ष


घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा मखदुमपुर थाना में आवेदन दिया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. इस बाबत मखदुमपुर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष का एक शख्स शामिल है. बकौल थानाध्यक्ष पुलिस पूरे मामले में अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. शेष नामजद लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


Hyderabad Fire: हैदराबाद अग्निकांड में बिहार के 11 मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, रोजगार के लिए गए थे सभी


Lalu Yadav Hospitalized: लालू यादव को दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती, एयरपोर्ट पर बिगड़ गई थी तबीयत